Pune Journalist In Police Custody | पुणे के हडपसर में हफ्ता मामले में पत्रकार शिरसाठ को इतने दिनों की पुलिस कस्टडी 

पुणे (Pune News), 18 सितंबर : Pune Journalist In Police Custody | हडपसर (Hadapsar) के व्यवसायी से 5 लाख का हफ्ता मांगकर पैसे नहीं देने पर महंगा पड़ने की धमकी देने वाले पत्रकार अर्जुन लक्ष्मण शिरसाठ (Journalist Arjun Laxman Shirsath) (उम्र 41, नि – आंबिल ओढ़ा कॉलोनी, दांडेकर पुल ) को हडपसर पुलिस (Hadapsar Police) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।  उसे कोर्ट में पेश किया गया था जहां कोर्ट ने आरोपी (Pune Journalist In Police Custody) को 3 दिन की पुलिस कस्टडी (Police Custody) में भेज दिया है।

 

पुलिस की तरफ से कोर्ट (Court) में दलील दी गई कि आरोपी दवारा किया गया अपराध गंभीर है।  पत्रकार होने की बात बताकर उसने अपराध किया।  आरोपी कीस न्यूज़ पेपर या चैनल में काम करता है इसकी जानकारी जुटानी बाकी है।  साथ ही आरोपी से पत्रकारिता का प्रमाणपत्र, पहचान पत्र हासिल करना है।  इस तरह के मामले में पुणे (Pune) में लगातार हो रहे हैं। इसकी जांच करनी है।  इसलिए आरोपी की 7 दिन की पुलिस कस्टडी (Police Custody) दी जाये।  इस पर कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस कस्टडी दी है।

क्या है मामला ?

इस मामले में हडपसर परिसर के हिंगनेआली में रहने वाले 32 वर्षीय व्यवसायी ने हडपसर पुलिस स्टेशन (Hadapsar Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है। अर्जुन शिरसाठ (Arjun Shirsath) ने इस व्यवसायी को फ़ोन कर हफ्ता मांगा था. जांच में पांच लाख रुपए का हफ्ता मांगने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।  यह घटना मालवाड़ी रोड के कुमार पिका सोसायटी में गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे घटी थी।  अर्जुन शिरसाठ पहले के बड़े न्यूज़ पेपर (news paper) में काम करता था।  फ़िलहाल वह कही काम नहीं करता है।

 

शिकायतकर्ता का गांधी चौक में दुकान है।  वह जब अपने टेम्पो से बीड़ी, सिगरेट जैसा माल लेकर जा रहे थे तो आरोपी ने उनकी गाडी रुकवाई।  टेम्पो का चाबी निकाल लिया।  इसके बाद शिकायतकर्ता को शिरसाठ ने फ़ोन कर कहा कि आप अपने टेम्पो से  सिगरेट, बीड़ी  की बिक्री करते हो।  आपको पांच लाख रुपए देने होंगे।  आपने रुपए नहीं दिए तो आपको महंगा पड़ेगा।  आपके खिलाफ केस करूंगा।  आपको पांच लाख रुपए देने होंगे।  जब ड्राइवर ने टेम्पो की चाबी मांगी तो उसके साथ गाली-गलौज कर उसके सिर पर बोतल से हमला किया।  साथ ही टेम्पो का कांच तोड़ दिया।

इस मामले में हडपसर पुलिस (Hadapsar Police) ने हफ्ता मांगने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने शिरसाठ की बातचीत की रिकॉर्डिंग वाला फ़ोन जब्त कर लिया है।  शिकायतकर्ता पर इससे पहले गुटखा बिक्री का केस दर्ज हुआ था।  उस वक़्त उसने 5 लाख रुपए आरोपी को दिए थे।  सहायक पुलिस इंस्पेक्टर पडसलकर (Assistant Police Inspector Padsalkar) मामले की जांच कर रहे है।

 

 

 

Pune | हवेली तहसीलदार को जबरन गूगल पे पर रिश्वत देने वाले दो गिरफ्तार

Pune Crime | हवेली की तहसीलदार तृप्ति कोलते को जबरन दिया गया 50000 का रिश्वत, दौंड के दत्तात्रय पिंगले और मांजरी के अमित कांदे ACB दवारा गिरफ्तार