Pune | महापालिका चुनाव को एक-दो साल के लिए स्थगित करना उचित नहीं

पुणे (Pune News) : Pune | महापालिका चुनाव (Municipal Elections) को लेकर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा- चुनाव आयोग (Election Commission) ने कोरोना के तमाम नियमों का पालन करते हुए चुनाव कराने की योजना बनाई है। महापालिका चुनाव (Municipal Elections) फरवरी 2022 में होंगे। सभी पक्षों के विश्वास के साथ निर्णय लेने की जरूरत है। आगे उन्होंने कहा कि (Pune) अब एक या दो साल के लिए चुनाव स्थगित करना उचित नहीं है।

पवार मंगलवार को पुणे (Pune) में ऐसा बोल रहे थे। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण के कारण इस बात की प्रबल संभावना है कि राज्य सरकार (State Government) मुंबई, पुणे, कोल्हापुर और अन्य नगरपालिका चुनावों को स्थगित कर देगी। जब तक ओबीसी आरक्षण (OBC reservation) का मुद्दा नहीं सुलझता, स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराने का दबाव डाला जा रहा है। इस पृष्ठभूमि में, पवार ने भूमिका स्पष्ट की।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) ने कहा था कि भारत में रहने वाले हिंदुओं और मुसलमानों का एक ही वंश है। हम हिंदुओं को किसी भी संप्रदाय, धर्म या भाषा का नागरिक मानते हैं, जो हिंदू धर्म की परिभाषा है।

इस पर पवार (Sharad Pawar) ने कहा है कि यह अच्छी बात है कि मोहन भागवत सभी धर्मों को एक समझते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हिंदू और मुसलमान सोचते हैं कि वे एक हैं, यह हमारे लिए बहुत कुछ है। इससे मेरी जानकारी में भी इजाफा हुआ।

 

 

 

Pune | ‘वालचंदनगर’ से ऑक्सीजन की आपूर्ति, पीएम केयर्स के जरिये अन्य राज्यों में पहुंचाया जाएगा

Pune | ‘डीएनडी’ के बाद भी अनावश्यक फोन! जियो और वोडाफोन-आइडिया कंपनियों के खिलाफ जिला उपभोक्ता आयोग में शिकायत दर्ज