Pune | हाल ही में पुणे आयुक्तालय में शामिल हुए वाघोली पुलिस चौकी का उद्घाटन

पुणे (Pune News) : Pune | हाल ही में पुणे मनपा (Pune Municipal Corporation) में शामिल हुए वाघोली (Wagholi) के लिए अलग से बने पुलिस चौकी (Police Station) का उद्घाटन किया गया। पुणे आयुक्तालय (Pune Commissionerate) के अंतर्गत आए लोणीकंद पुलिस थाने (Lonikand Police Station) के एक हिस्से के रूप में इस पुलिस चौकी (Pune) का काम किया जाएगा। इस पुलिस चौकी का उद्घाटन पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Pune Police Commissioner Amitabh Gupta) के हाथों किया गया।

 

 

वघोली की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए यहाँ पर पुलिस चौकी की बहुत आवश्यक्ता थी। इसी मद्देनजर इस पुलिस चौकी का निर्माण किया गया है। वाघोली के लोगों की शिकायत यहाँ पर दर्ज की जाएगी और यहाँ से लोणीकंद थाने (Lonikand Police Station) भेजा जाएगा। इस मौके पर पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta) के साथ शिरूर-हवेली निर्वाचन क्षेत्र के विधायक अशोक पवार (Ashok Pawar) के पुत्र ऋषिकेश पवार (Hrishikesh Pawar),  अपर पुलिस आयुक्त पूर्व विभाग पुणे शहर नामदेव चव्हाण (Namdev Chavan), पुलिस सह आयुक्त रवींद्र शिसवे ( Ravindra Shisve), पुलिस उपआयुक्त परिमंडल 4 पुए शहर पंकज देशमुख (Pankaj Deshmukh), लोणीकंद पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन पवार (Gajanan Pawar) एवं वाघोली के जनप्रतिनिधि उपस्थिति थे।

 

 

सरकार की किसी भी तरह की निधि न होने के बाद भी सामाजिक बंधुता से बने इस पुलिस चौकी का उद्घाटन करते समय आयुक्त गुप्ता ने कहा कि 6 महीने पहले यह इलाका पुणे आयुक्तालय (Pune Commissionerate) में आया। उसके बाद से इस इलाके का काम हमने शुरू किया। अब वाघोली के लिए अलग से पुलिस चौकी का निर्माण किया गया है।

इसके अंतर्गत यहाँ के क्राइम, ट्रैफिक व अन्य समस्याओं को सुलझाने में मदद मिलेगी। आयुक्त ने नागरिकों से अपील की कि वे बढ़ती आबादी और सुरक्षा को देखते हुए वाघोली और इसके आसपास के इलाकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

 

Pune | नगर रोड इलाके में डेंगू का प्रकोप, कई लोगों को है डेंगू जैसा बुखार