Pune | पुणे जिले में ‘कोरोना’ नियमों का उल्लंघन करनेवालों से 43 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया

पुणे (Pune News) : Pune | कोरोना प्रतिबंध (corona restriction) के दौरान जिले के लगभग साढ़े नौ लाख से अधिक लोग प्रशासन द्वारा लगाए गए नियमों का पालन करने में लापरवाही करते पाए गए हैं। इन नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से 43 करोड़ 48 लाख 2 हजार 113 रुपये का जुर्माना (Fine) वसूल किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा पुणे (Pune) के 5 लाख 59 हजार 360 लोग शामिल हैं।

 

पिछले 16 महीनों में पुलिस (Police) मनपा ( Municipality), नगर पालिका (Municipality) और ग्राम पंचायत प्रशासन (Gram Panchayat Administration) ने यह कार्रवाई की है। कोरोना नियमों की अनदेखी करने पर पुणे (Pune) शहर के साढ़े पांच लाख से अधिक लोगों से 27 करोड़ 45 लाख 22 हजार 280 रुपये जुर्माना वसूला गया है।

 

शहर और जिले में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए सड़क पर भीड़ को कम करने संचारबंदी लगाना, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क (Mask) का उपयोग करने, स्कूल, कॉलेज, होटल, जिम, सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को बंद रखना और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद करने के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन (Administration) ने कार्रवाई की।

पुणे मनपा ने 27 हजार 762 पुणेकरों से 1 करोड़ 33 लाख 83 हजार 930 रुपये का जुर्माना (Fine) वसूल किया है और शहर पुलिस ने 5 लाख 31 हजार 598 नागरिकों से 26 करोड़ 11 लाख 88 हजार 350 रुपये का जुर्माना वसूल किया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) और पुलिस प्रशासन (Police Administration) ने ग्राम पंचायत की सीमा के भीतर दंडात्मक कार्रवाई की है। यह कार्रवाई जिले की नगर पालिका सीमा में ग्रामीण पुलिस (rural police) की ओर से की गई है।

 

 

 

Indian Bank | पुणे के नाना पेठ में इंडियन बैंक के 115 वे स्थापना दिवस के मौके पर बैंक दवारा रक्तदान शिविर का आयोजन

Pune Rural Police Department | पुणे ग्रामीण पुलिस विभाग में 223 पुलिस अंमलदारों  को प्रमोशन