Pune | लोगों के हितों का निर्णय हो तो…… .; शहर के अमेनिटी स्पेस को लेकर अजीत पवार का सांकेतिक बयान 

पुणे (Pune News), 28 अगस्त : कोई भी निर्णय लोगों के हितों में होता है। शहर (Pune) का फायदा और पारदर्शी हो तो मेरा हमेशा समर्थन है। यह कहते हुए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) ने पुणे मनपा (Pune Municipal Corporation) द्वारा पास किये गए अमेनिटी स्पेस (Amenity Space) प्रस्ताव को लेकर सांकेतिक बयान दिया है।  उन्होंने कहा है कि इसे लेकर रविवार को बैठक (Pune) की जाएगी।

 

शहर में अमेनिटी स्पेस (Amenity Space) को लेकर हो रहे चर्चा और विवाद को लेकर रविवार को निर्णय लिए जाने की जानकारी राज्य के उपमुख्यमंत्री और पुणे जिले के पालक मंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) ने विधान भवन (Vidhan Bhavan) में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। शहर के शहरी सुविधा वाले जमीन को 30 वर्ष के लिए किराये पर देकर उससे हुए इनकम से शहर का विकास करने के पुणे मनपा के भाजपा (BJP) के प्रस्ताव की हर तरफ चर्चा हो रही है। इस प्रस्ताव को लेकर बुधवार को पुणे मनपा (Pune Municipal Corporation) के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) ने कुछ मुद्दों पर सशर्त समर्थन देने का निर्णय लिए जाने की घोषणा की।

लेकिन बुधवार की रात ही पार्टी के सीनियर स्तर पर चर्चा करने के बाद निर्णय लिए जाने की बात कहकर मामले से एनसीपी ने खुद को अलग कर लिया था।  शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत पवार ने कहा कि शहर (Pune) के विकास की दृष्टि से विचार कर निर्णय लिए जाने पर मुझे कोई एतराज नहीं है।  विकास  को लेकर कभी भी राजनीति नहीं की जाती है।

पुणे मनपा के अमेनिटी स्पेस को लेकर मैं रविवार की सुबह 11 बजे पार्टी के नगरसेवकों, शहर अध्यक्ष प्रशांत जगताप (Prashant Jagtap), सांसद वंदना चव्हाण ( MP Vandana Chavan) से बात करूंगा। इस  बैठक से पहले पुणे महानगर योजना समिति (Pune Metropolitan Planning Committee) दवारा तैयार की गई डेवलपमेंट प्लान (Development Plan) प्रत्यक्ष रूप से अधिकारियों दवारा दिखाया जाएगा। अमेनिटी स्पेस पर निर्णय लेते वक़्त नागरिकोके हितों को देखा जायेगा।  नगरसेवकों की बात सुनी जाएगी। नागरिकों की भी बात सुनी जाएगी।

 

 

Narayan Rane | दो राऊत शिवसेना को गहरे गड्ढे में डूबा देंगे – नारायण राणे
Jalgaon | मुर्गियां फेंकने के बाद.. भाजपा ने किया कार्यालय का शुद्धिकरण