Pune | पुणे के लिए निओ मेट्रो पर विचार ; प्रति घंटे 15 हज़ार यात्रिओं की क्षमता होगी ! 

पुणे (Pune News) : भविष्य का विचार करते हुए पुणे (Pune) शहर में मेट्रो की तुलना में कम कीमत लेकिन उतना ही प्रभावी निओ मेट्रो (Metro) लाने का महामेट्रो (Mahametro) का विचार है। इससे पुणे (Pune) शहर पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव में काफी कमी आ सकती है।  देश में पहली निओ मेट्रो (Neo Metro) नाशिक शहर में प्रस्तावित है।  इसके बाद अब पुणे शहर पर विचार किया जा रहा है।  महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Maharashtra Metro Rail Corporation Limited) के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. ब्रिजेश दीक्षित (Dr. Brijesh Dixit) ने यह जानकारी दी है।  क्रेडाई पुणे मेट्रो (Credai Pune Metro) की तरफ से आयोजित 38वे जनरल बॉडी मीटिंग में वे बोल रहे थे।  

 

दीक्षित ने कहा कि निओ मेट्रो की यात्रा क्षमता प्रति घंटे 15 हज़ार यात्रियों की होगी।  मेट्रो की तुलना में इसकी कीमत 60 से 70 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर होगी। एयरपोर्ट के साथ सभी जगहों पर मेट्रो दवारा फिडर सर्विस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। निजी वाहनों की बढ़ती संख्या के साथ-साथ बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाना भी इससे संभव होगा।  महामेट्रो (Mahametro) के जरिये पुणे (Pune) और पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) शहर में चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) से शहर के मुख्य क्षेत्रों के साथ आसपास के क्षेत्रों को भी जोड़ा जाएगा।   नागरिकों को सफर करने के लिए मेट्रो जैसी सर्वोत्तम व समय बचाने वाला विकल्प उपलब्ध होने से इसका सकारात्मक परिणाम बिल्डर्स पर होगा।

 

मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण निर्माण कार्य व्यवसाय को मिलेगी गति

मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण शहर के निर्माण कार्य व्यवसाय प्रोजेक्ट को कैसे फायदा हो सकता है ? इस विषय पर बोलते हुए दीक्षित ने कहा कि कोविड महामारी को देखते हुए पुणे शहर की मेट्रो प्रोजेक्ट का  तेज़ गति से काम चल  रहा है।  भविष्य में शहर में मेट्रो चलती नज़र आएगी।  इसके साथ ही शहर के विकास को गति मिलेगी। निर्माण कार्य व्यवसाय क्षेत्र को इसका विशेष लाभ मिलेगा । मेट्रो प्रोजेक्ट के रूट में प्रोजेक्ट के लिए बिल्डर को अतिरिक्त  एफएसआई (FSI) उपलब्ध होगी ।  इसके साथ ही शिवाजीनगर व स्वारगेट के मल्टी मोडल स्टेशन (Multi Modal Station) को भी इसका फायदा मिल सकता है।

 

पुणे मेट्रो (Pune Metro) के वास्तु विशारद शितेश अग्रवाल (Shitesh Agarwal) ने कहा कि मेट्रो प्रोजेक्ट और मेट्रो स्टेशन (Metro Station) के आसपास बड़े पैमाने पर विकास होगा।  इससे शहर में आमूलचूल बदलाव आएगा ।  मेट्रो प्रोजेक्ट के करीब निर्माण कार्य का मूल्य भविष्य में निश्चित रूप से बढ़ी नज़र आएगी। घर से कार्यालय तक के सफर के वक़्त में भी कमी आएगी।  इसके कारण  शहर की पुनर्रचना के लिए क्रेडाई सदस्यों से  मिलकर व एकत्रित काम करने की उम्मीद कर रहे है।

 

 

 

Pune | मेट्रो के कारण निर्माण कार्य क्षेत्र को फायदा !
Pune Police | आख़िरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए योजना शुरू