PUNE : नवले ब्रिज के पास ट्रक का ब्रेक फेल होने से हुआ भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौके पर ही मौत, तीन जख्मी, 8 वाहनों को उड़ाया

पुणे, 30 नवंबर दुर्घटना क्षेत्र के  रूप में पहचाने जाने वाले नवले ब्रिज के पास ढलान  पर ट्रक का  ब्रेक फेल  होने से भीषण सड़क हादसा हुआ है ।  इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है।  जबकि इस ट्रक ने 8 वाहनों को उड़ा दिया।  इसमें तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है।  भीड़भाड़ के वक़्त दुर्घटना होने की वजह से यहां पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक जाम लग गया था ।  इस परिसर में एक महीने इस तरह की यह चौथी घटना है।

इस घटना में प्रशांत गोरे (उम्र 32, नि-उस्मानाबाद) और राजेंद्र मुरलीधर गाढ़वे (उम्र 65, नि-आंबेगांव खुर्द ) की मौत हो गई।  जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है जिन्हे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।  इस मामले में सिंहगढ़ पुलिस ने ट्रक चालक प्रेमराम राजाराम विष्नोई (नि-जोधपुर, राजस्थान ) को कस्टडी में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई-बेंगलुरु बाईपास मार्ग होकर रविवार की शाम सवा 6 बजे माल ढोने वाली  ट्रक मुंबई की तरफ जा रही थी।  नवले ब्रिज के  वाडा होटल के पास आने के बाद ट्रक का ब्रेक फेल हो गया।  इस ट्रक ने एक के बाद एक 8 गाड़ियों  को टक्कर मारी।  इसके बाद ट्रक में आग लग गई।  दुर्घटना में कार, रिक्शा का नुकसान हुआ है।  रिक्शा चालक के ट्रक के नीचे  आ जाने की वजह से रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई।  जबकि एक अन्य वाहन चालक की भी मौत हो गई है।  घटना की जानकारी मिलने पर सिंहगढ़ पुलिस, ट्रैफिक विभाग के पुलिस कर्मचारी और फायर ब्रिगेड दल के जवान घटनास्थल  पर पहुंचे। क्रेन की मदद से दुसरघटनाग्रस्त गाड़ियों को सड़क किनारे किया गया।  इसके बाद इस क्षेत्र में ट्रैफिक सामान्य हो पाई. दुर्घटना में जख्मियों को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।  ट्रक की आग को फायर ब्रिगेड ने बुझा दिया है।  मामले की जांच सिंहगढ़ पुलिस कर रही है।