Pune | मध्य महाराष्ट्र, कोंकण के समुंद्री किनारों में भारी बारिश की चेतावनी 

 

पुणे, 11 सितंबर : Pune | बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का पट्टा तैयार हो गया है।  इस वजह से कोंकण के समुंद्री किनारे, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, उड़ीसा आदि क्षेत्रों में अगले पांच दिन तीव्र से अति तीव्र बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। (Pune)

साथ ही मध्य महाराष्ट्र में 13 सितंबर और कोंकण, गोवा में 13-14 सितंबर को भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।  बंगाल के उपसागर पर साइक्लोन जैसी स्थिति का निर्माण हो गया है।  यह हवा उत्तर-पश्चिम की तरफ सरक रहा है।  इस वजह से उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के समुंद्री किनारों में अगले 48 घंटे में तेज़ हवाएं चलेगी और अगले तीन दिनों तक उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की तरफ जाएगी।  यह अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है।
दिल्ली में बारिश का कहर शुरू 
देश की राजधानी दिल्ली में रातभर भारी बारिश हुई है।  पिछले दशक भर में यह सबसे अधिक बारिश है।  इस वजह से दिल्ली में जगह-जगह बारिश का पानी जमा हो गया है।
एयरपोर्ट के रनवे सहित आसपास का परिसर जलमग्न हो गया है।  यहां का पानी देखकर यकीन नहीं हो रहा कि यह दिल्ली का एयरपोर्ट है।  दिल्ली आने वाली विमान को डाइवर्ट किया गया है।  मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 97 मिलीमीटर बारिश हुई है।  अगले कुछ घंटे भी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। जोरदार बारिश की वजह से दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 में पानी घुस गया है।  इसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी हो रही है।  एयरपोर्ट में टैक्सी से आने वाले लोगों को अंदर जाने के लिए पानी से गुजर का जाना पड़ रहा है।  कई लोग बारिश की वजह से एयरपोर्ट में रुके है।  रनवे के आसपास पानी जमा हो गया है।

 

Maharashtra | महाराष्ट्र में खो-खो खेल चुकी खिलाड़ी के साथ बिजनौर में बलात्कार; रक्तरंजित शव मिला