Pune | ‘विवादित होर्डिंग’ लगाने वाले पर भारती विद्यापीठ पुलिस थाने में दर्ज किया गया मामला

पुणे (Pune News) Pune | कात्रज चौक (Katraj Chowk) के पास अजीबोगरीब होर्डिंग लगाने वाले शख्स के खिलाफ भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन (Bharati Vidyapeeth Police Station) में आखिरकार केस दर्ज कर लिया गया है। दरअसल होल्डिंग (Holding) में लिखा है कि “कात्रज की हत्या हो गई” (Murder Of Katraj)। इन अजीबोगरीब होर्डिंग्स ने मंगलवार को दिन भर शहर (Pune) में जमकर बवाल किया, साथ ही नागरिकों में भय भी फैलाया।

 

कोंढवा निवासी हनुमंत तुकाराम लोणकर (Hanumant Tukaram Lonkar) ( 52, रा.कोंढवा) ने भारती विद्यापीठ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति की हेराफेरी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस  (Police) के अनुसार, मंगलवार को कात्रज चौक के पास पुरानी सड़क पर लगे एक होर्डिंग में खून से सने चाकू की तस्वीर और एक अजीबोगरीब कैप्शन लिखा हुआ था।

 

जिसमें लिखा था कि ”कात्रज को मार दिया गया”। जिसके बाद दिन भर शहर में चर्चा होती रही और इससे नागरिकों में भय का माहौल भी बना रहा। भारती विद्यापीठ पुलिस (Bharti Vidyapeeth Police) मामले की जांच कर रही थी। अंतत: नगर निगम (Municipal council) के आकाशचिन्ह विभाग की ओर से एक अजनबी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

 

 

Pune | झोपड़ी धारकों के लिए अच्छी खबर, 300 वर्ग फुट का मिलेगा फ्लैट