Pune | अजीत दादा को मुख्यमंत्री पद पर बैठे देखना है – डॉ. अमोल कोल्हे 

पुणे (Pune News) : Pune | उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) ने पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) को कई चीजें दी है।  इस ऋण को उतारने का  वक़्त आ गया है। अजीत पवार के कुशल नेतृत्व ने  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। अब आप सभी कार्यकर्ताओं दवारा  दादा को कुछ देने का समय आ गया है।  अजीत दादा को मुख्यमंत्री पद (Chief Minister’s Office) पर बैठे देखना है। यह भावना रखकर उनकी ताकत बने।  यह अपील शिरूर के राष्ट्रवादी कांग्रेस (Nationalist Congress) के सांसद डॉ. अमोल कोल्हे  (MP Dr. Amol Kolhe) ने की है।  चन्होली में आयोजित सम्मेलन (Pune) में वे बोल रहे थे।

 

 उन्होंने कहा कि आपने अपना जीवन लगाया है।  मेरे लिए आपने काफी पसीना बहाया है। अब मुझे आपके लिए कुछ करने का वक़्त आया है।  शरद पवार (Sharad Pawar)  पिंपरी-चिंचवड़ पर ध्यान दे रहे है।  उनका मार्गदर्शन आपको मिल रहा है. यह भाग्य की बात है।  लेकिन अगर शरद पवार को देश के प्रधानमंत्री इन तक पहुंचाना है तो मेरे सर्वोच्च नेता को पिंपरी-चिंचवड़ मनपा चुनाव (Pimpri-Chinchwad Municipal Elections) में ध्यान देने के लिए नहीं लगाए।  यह बात  राज्य स्तर पर अजित पवार (Ajit Pawar) के लिए है.

 

पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) का कायापलट करने वाले  अजीत  दादा से उम्मीद रखने की बजाय अब ऋण चुकाने का वक़्त आ गया है।  साथ ही देश का प्रधानमंत्री शरद पवार को बनाना है  तो मेरे सर्वोच्च नेता को पिंपरी-चिंचवड़ मनपा चुनाव (Pimpri-Chinchwad Municipal Election) में ध्यान देने के लिए नहीं कहे।  इसके लिए कार्यकर्ता काफी है।  नेताओं  का साथ लेकर जुझारू रूप से लड़ने का कौशल आपको  साहेब को दिखाना चाहिए।

 

 

Pune | पुणे के कात्रज चौक में बिना ढक्कन वाले चेंबर में गिरा नागरिक