Pune | एनडीए में आने वाली लड़कियों का खुले मन से स्वागत करे 

पुणे (Pune News) : राष्ट्रीय रक्षा अकेडमी  (National Defense Academy) (एनडीए) में अब लड़कियों को भी प्रवेश दिया जाएगा।  इसका खुले रूप (Pune) में स्वागत करे।  लड़कों की तरह लड़कियों को भी अकेडमी में दी जाने वाली ट्रेनिग में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा।  यह भावना सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (General Manoj Mukund Naravane) ने जाहिर की (Pune) है।

पुणे के राष्ट्रीय रक्षा अकेडमी (Pune National Defense Academy) की  141वी टुकड़ी के दीक्षांत समारोह (convocation) शुक्रवार को संपन्न हुआ।  इस मौके पर चीफ गेस्ट के रूप में सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे (Army Chief General MM Naravane) उपस्थित थे।  इस मौके पर एनडीए (NDA) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री (Asit Mistry), दक्षिण मुख्यालय के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जय सिंह नैन (Jai Singh Nain) आदि उपस्थित थे।  कोरोना के प्रकोप के कारण डेढ़ वर्ष के बाद दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ।  इसे लेकर अकेडमी के छात्रों में भारी उत्साह नज़र आया।  अकेडमी का ध्वज समारोह के मैदान में लाया गया और उपस्थित लोगों के बीच उसे फहराया गया।

 

कदम कदम बढ़ाये जा, इस धुन पर परेड की शुरुआत हुई।  इस परेड को हेलीकाप्टर के जरिये सलामी दी गई।  तालबद्ध परेड के दौरान सुपर दिमोना विमान शामिल हुई।  अकेडमी के छात्र रहे नरवणे ने परेड का निरीक्षण किया।  इसके बाद 141वे टुकड़ी के छात्र ताल से ताल मिलाते आगे बढे।  इसके बाद जश्न मनाया गया।  इस दौरान लड़ाकू विमान (Fighter Aircraft) जग्वार और सुखोई को सलामी दी गई।  कोविड नियमों को शिथिल किया गया है इसलिए छात्रों के अभिभावकों को इसमें शामिल होने का मौका मिला।