Pune Ganpati Visarjan | पुणे में गणेश विसर्जन के दिन 7 हजार पुलिस तैनात; विसर्जन घाट पर मूर्ति विसर्जन करने पर पूरी तरह से रोक

पुणे : Pune Ganpati Visarjan | गणेश विसर्जन के मौके पर आने वाले रविवार को अत्यावश्यक सेवा, रेस्टोरेंट, होटल को छोड़कर सभी दुकानों को बंद रखे जाएंगे, साथ ही पुणे (Pune Ganpati Visarjan) शहर में 7 हजार पुलिस का बंदोवस्त रखा जाएगा, ऐसा पुणे शहर पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Amitabh Gupta) ने कहा है।

कोरोना की पृष्ठभूमि पर पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश विसर्जन मंडप में किए जाएंगे। विसर्जन घाट पर विसर्जन करने पर पूरी तरह से रोक है, वहीं कुछ जगहों पर मोबाइल टैंक की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही किसी प्रकार के गाने बजाने, खेल खेलने, शोभायात्रा निकालने पर पूरी तरह से रोक होगी, ऐसा अमिताभ गुप्ता ने स्पष्ट किया।

शहर के प्रमुख गणेश मंडल से विसर्जन के समय शहर पुलिस से सहयोग करने की अपील पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने की है। साथ ही कोरोना की पृष्ठभूमि पर लोग नियमों का पालन करें। शोभायात्रा सुबह 10 बजे शुरू होगी, वहीं सभी सम्मानित गणेश मंडल की मूर्तियों का विसर्जन शाम 7 बजे तक किए जाएंगे ऐसा अमिताभ गुप्ता ने कहा।

7 हजार पुलिस का बंदोबस्त इस तरह से है

होमगार्ड- 450, एसआरपीएफ- 4 दल, दंगा विरोधी 10 टीम, बम स्क्वाड 8 टीम, शीघ्र कृती दल 16 टीम, सभी पुलिस थाने के अंतर्गत 1हजार 100 कर्मचारी, क्राइम ब्रांच के 200 कर्मचारी, विशेष शाखा के 100 कर्मचारी, स्ट्रायविंग फोर्स 10 टीम, क्राइम ब्रांच और वित्तीय क्राइम ब्रांच की 20 टीम, विशेष पुलिस अधिकारी एसपीओ 1 हजार 200।