Pune | शिरूर परिसर के विकास के लिए फंड कम नहीं पड़ने  देंगे – अजीत पवार 

पुणे (Pune News) : Pune | शिरूर (Shirur News) परिसर के विकास कार्यों के लिए मार्च आखिर तक 25 करोड़ रुपए का प्रावधान करेंगे।  विकास के लिए फंड कम नहीं पड़ने देंगे।  यह आश्वासन उपमुख्यमंत्री और जिले (Pune) के पालक मंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) ने दिया है।

 

शिरूर नगर परिषद (Shirur Municipal Council) के नए प्रशासनिक बिल्डिंग के लोकार्पण के मौके पर वे बोल रहे थे।  इस मौके पर सांसद डॉ. अमोल कोल्हे (MP Dr. Amol Kolhe), नगर अध्यक्ष वैशाली वाखारे (City President Vaishali Wakhare) आदि उपस्थित थे।

 

अजीत पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि नगर परिषद की नई  प्रशासनिक बिल्डिंग शिरूर के वैभव में चार चांद लगाने वाला निर्माण कार्य है।  इस बिल्डिंग के जरिये किसी भी नागरिक के साथ अन्याय नहीं होने दे और लोकाभिमुख और पारदर्शी काम होना चाहिए।  हर निर्णय शहर के विकास को बढ़ावा देने वाला  होना चाहिए।  नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए सभी को साथ लेकर शिरूर का विकास करे।

 

नागरिक अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए प्रशासन को सहयोग दे. पुणे महानगर विकास प्राधिकरण (Pune Metropolitan Development Authority) दवारा जारी किये गए डेवलपमेंट प्लान को लेकर नागरिकों की आपत्तियां आने पर उस पर उचित विचार किया जाएगा।  पुणे (Pune) से शिरूर रोड (Shirur Road) के  डबल फ्लोर के काम के लिए केंद्र से फंड उपलब्ध कराया गया है. वारी मार्ग के पेंडिंग समस्याओं का जल्द समाधान कर विकास कार्यों के लिए प्रयासरत रहेंगे।

 

Pune | पुणे जिले के कोंढरी, धानवली और घुटके गांव का होगा पुनर्वसन
Pune | पुणे में चलाएंगे 75 घंटे का टीकाकरण कार्यक्रम- अजित पवार