पुणे की फ़ॉरेंसिक टीम कर रही वाझे के पास से जब्त की गई गाड़ियों की जांच

मुंबई : उद्योगपति मुकेश अंबानी के एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो मिलने के मामले में एनआईए के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सबूत लगे हैं। सचिन वाझे की गिरफ्तारी के बाद जब्त किए गए वाहन, साथ ही अन्य बातो की जांच के लिए शुक्रवार को पुणे की फ़ॉरेंसिक टीम मुंबई पहुंची थी। सुबह से जब्त किए गए वाहन की जांच व सबूत इकट्ठा करने का कम शुरू रहा।

एनआईए द्वारा गुरुवार को जब्त किए गए दो वाहनो की जांच फोरेंसिक टीम द्वारा की गई। शुक्रवार सुबह यह टीम अधिक जांच के लिए मुंबई पहुंची। अब तक एनआईए ने इस मामले में पांच गाड़ियाँ जब्त की है। जिसमे 15 फरवरी को इस्तेमाल की गई स्कार्पियो और इनोवा भी शामिल है।  इसके अलावा वाझे द्वारा इस्तेमाल की जानेवाली 2 मर्सिडीज बेंज,लैंड क्रूजर शामिल है। इन सबकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है।

वाझे के पास 12 गाड़ियाँ होने का शक

जांच के अनुसार वाझे द्वारा 12 गाड़ियों के इस्तेमाल की जानकारी सामने आ रही है। ये गाड़ियाँ वाझे के नाम पर है। हिस्सेदार व इनवेसटर के रूप में 3 कम्पनियो में उसका नाम है। अभी तक वाझे की तीन गाड़ियो को जब्त किया गया है। इसमे 2 मर्सिडीज बेंज और 1 लैंड क्रूजर है। अन्य वाहनो की जानकारी सामने आते ही जब्त की जायेगी। ऐसा एनआईए के अधिकारी ने कहा है।