Pune | पुणे के नारायणगांव में सोसायटी के चंदे को लेकर दो परिवारों में जमकर मारपीट, 5 लोगों पर FIR 

पुणे/नारायणगांव, 16 सितंबर : Pune | पुणे जिले के नारायणगांव की एक सोसायटी में मेंटेनेंस के पैसों को लेकर दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई।  इस मामले में दोनों परिवारों के पांच लोगों के खिलाफ नारायणगांव पुलिस स्टेशन (Narayangaon Police Station) में परस्पर केस दर्ज किया गया है।  दोनों परिवारों के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर एक को गिरफ्तार (arrest) कर लिया गया (Pune) है।  यह घटना नारायणगांव के सनसिटी को. ऑप. हाउसिंग सोसायटी (to Suncity housing society) में हुई।

इस मामले में सनसिटी   को. ऑप. हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले राजेंद्र बाबन भोर, ऋषिकेश राजेंद्र भोर, लता राजेंद्र भोर और नीलेश रोहिदास सरोदे, चैत्राली नीलेश सरोदे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  इनमे से राजेंद्र भोर को गिरफ्तार किया गया है।  नीलेश सरोदे सनसिटी को. ऑप. हाउसिंग सोसायटी के पदाधिकारी है।  यह जानकारी पुलिस इंस्पेक्टर विलास देशपांडे ने दी।
राजेंद्र भोर सोसायटी की देखभाल की फीस नहीं देते थे।  इसे लेकर सरोदे अन्य लोगों के साथ बात कर रहे थे।  इसे लेकर भोर और सरोदे परिवार में बहस हो गई और उसके बाद जमकर मारपीट हुई।  दोनों तरफ से एक दूसरे पर पाइप और डंडे से हमला किया गया।
इस मामले में नारायणगांव पुलिस स्टेशन में दोनों परिवारों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है।  पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है।  मामले की जांच नारायणगांव पुलिस कर रही है।

Pune Court | शिवाजीराव भोसले सह. बैंक के 496 करोड़ के गबन का मामला! विधायक अनिल भोसले, शैलेश भोसले, मंगलदास बांदल सहित 7 लोगों के खिलाफ कोर्ट में 7380 पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्जशीट फाइल

Pune Court | शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक  के 496 करोड़ 44 लाख रुपए के गबन के मामले में बैंक के अध्यक्ष विधायक अनिल भोसले (Anil Bhosle) के सात आरोपियों के खिलाफ इकोनॉमिक ओफ्फेंसेस विंग ने बुधवार  को स्पेशल कोर्ट (Pune Court) में 7 हज़ार 380 पन्नों का सप्लीमेंट्री चार्जशीट फाइल (Supplementary charge sheet file) किया।