Pune | एफडीए की धड़क कार्रवाई ; पुणे विभाग में 34 दवा दुकानों पर जड़ा ताला

पुणे (Pune News) : Pune | फार्मासिस्ट (Pharmacist) की अनुपस्थिति में दवा बिक्री करने वाले 34 दुकानों अन्न व औषध प्रशासन (Food and Drug Administration) (एफडीए ) ताला जड़ दिया है। इस दौरान कोल्हापुर (Kolhapur) में सबसे अधिक दुकानों पर स्टॉप सेल का नोटिस चस्पा किया गया है। विभाग में पुणे (Pune) जिला तीसरे नंबर पर है।

दवा दुकानों में फार्मासिस्ट की उपस्थिति में दवा बिक्री (drug sale) की जा रही है क्या इसकी जांच के लिए एफडीए (FDA) पिछले महीने भर से राज्यभर में मुहीम चला रही है। इसके तहत पुणे विभाग (Pune Department) में पुणे (Pune) सहित सातारा, सांगली, कोल्हापुर और सोलापुर जिले के 722 दवा दुकानों की जांच की गई।

 

इनमें से 688 दुकानों में फार्मासिस्ट मौजूद थे। जबकि 34 दुकानों में फार्मासिस्ट (Pharmacist) नज़र नहीं आये और यहां बिना फार्मासिस्ट के दवा बेचीं जा रही थी। इनमें से 31 दुकानों पर स्टॉप सेल का नोटिस चस्पा किया गया है। यह जानकारी एफडीए के पुणे विभाग के सह आयुक्त (औषध) एस बी पाटिल (S B Patil) ने दी। विभाग में सबसे अधिक दुकानों की जांच पुणे जिले में की गई। पुणे में जिन 311 दुकानों की जांच की गई उनमें से 14 जगहों (5%) में फार्मासिस्ट मौजूद नहीं थे। इसलिए इन दुकानों पर स्टॉप सेल का नोटिस लगाया गया है।

 

दवा दुकानों में फार्मासिस्ट की उपस्थिति को लेकर अचानक से जांच की गई। बिना फार्मासिस्ट वाले दुकानों परमिट रद्द की जाएगी। ऐसे में फार्मासिस्ट की उपस्थिति में दवा दुकानों से दवा बेचे

-एस बी पाटिल , सह आयुक्त (औषध) (S B Patil, Assistant Commissioner (Pharmaceuticals))

 

Pune Crime | एम जी इंटरप्राइज़ेज़ के अलनेश सोमजी व पत्नी डिंपल सोमजी को दिल्ली कोर्ट से 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड

PCMC में कथित घोटाले की शिकायत करने के लिए सांसद बारणे ईडी के दिल्ली कार्यालय गए