Pune | पुणे के भोसरी में पुलिस से परेशान कराने के उद्देश्य से युवक ने पुलिस को की फायरिंग की ‘फेक कॉल’ 

पुणे (Pune News) : Pune | एक दिन पहले हुए झगड़े को लेकर केवल  पुलिस से परेशान कराने  के उद्देश्य से एक युवक ने फेक कॉल (Fake Call) किया।  इसके बाद पुलिस विभाग (Police Department) में अफरातफरी मच गई।  लेकिन यह कॉल फेक होने की जानकारी स्पष्ट हुई है. इस मामले में पुलिस (Police) ने जानबूझकर झूठी जानकारी देने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज (Pune) कर गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है ।

 

फेक कॉल करने वाले युवक का नाम सनी उर्फ़ निखिल रामदास भोसले (Nikhil Ramdas Bhosale) (उम्र 25, नि – गुरुनानक कॉलोनी, कासारवाड़ी) है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार 29 सितंबर की दोपहर एक बजे पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कंट्रोल रूम (Pimpri-Chinchwad Police Control Room) को सनी भोसले ने फ़ोन कर जानकारी दी कि मुमताज़ मंसूरी के रिश्तेदार तुषार मंसूरी (Tushar Mansoori) व एजाज मंसूरी ( Ejaz Mansoori) ने उस पर फायरिंग (Firing) की है।  इसके अनुसार भोसरी पुलिस (Bhosari Police) बड़े लावलश्कर के साथ घटनास्थल पर पहुंची।

 

लेकिन पुलिस को जानकारी मिली कि  यह जानकारी झूठी है।  पुलिस ने सनी भोसले को कस्टडी (Custody) में लिया और पूछताछ की।  पूछताछ में सनी ने बताया कि मंगलवार 28 सितंबर को तुषार और एजाज के साथ उसका झगड़ा हुआ था।  तुषार और एजाज को पुलिस (Police) परेशान करे इस उद्देश्य से उसने  कंट्रोल रूम में झूठी जानकारी दी।  इसके आधार पर पुलिस ने सनी के खिलाफ धारा 182 के तहत केस दर्ज कर लिया है।  भोसरी पुलिस (Bhosari Police) मामले की जांच कर रही है।

 

Pune | भाजेकर पवेलियन से डेक्कन पुलिस थाने तक का 99 साल का सफर