Pune: सिटी कॉर्पोरेशन को कर्मचारी ने लगाया 40 से 45 लाख रुपये का चूना

पुणे: शहर के निर्माण क्षेत्र के प्रसिद्ध सिटी कॉर्पोरेशन कंपनी के एक कर्मचारी ने फर्जी कागजात बनाकर लगभग 40 से 45 लाख रुपये का चूना लगाया।

आशिष शेलके (नि. अहमदनगर) मामला दर्ज किए गए कर्मचारी का है। इस मामले में सुनील सुरेश तरटे (उम्र 54, नि. बिबवेवाडी) ने हडपसर पुलिस के पास शिकायत दी है।

आशिष शेलके हडपसर स्थित अमनोरा में सिटी कॉर्पोरेशन लि. में काम कर रहा था। 2011 से 2020 के दौरान विविध बैंक की ओर से कंपनी को मिलने वाले कमीशन की रकम कंपनी में जमा न करते हुए मैनेजर अतुल गोगावले का नकली साइन कर फर्जी कागजात तैयार किया। इस माध्यम से बैंक में खाता खोला और कमीशन कोड तैयार किया। उस कमीशन की रकम का इस्तेमाल खुद के फायदे के लिए किया। कंपनी के साथ विश्वासघात कर लगभग 40 से 45 लाख रुपये की आर्थिक ठगी की गई। पुलिस उपनिरीक्षक पाटिल इस मामले की जांच कर रहे हैं।