Pune | पुणे में करीब 18 लाख रुपए की बिजली चोरी का पर्दाफाश 

पुणे (Pune News), 27 अगस्त : Pune | फुरसुंगी (Fursungi) के भेकराईनगर और भोर तालुका के ससेवाडी में हाउसिंग, कमर्शियल व इंडस्ट्रियल ग्राहकों दवारा 18 लाख 11 हज़ार रुपए की बिजली चोरी (Electricity Theft) का महावितरण (Mahavitaran) के सुरक्षा व अमल विभाग (Execution Department) के फ्लाइंग स्क्वॉयड (Flying Squad) ने हाल में पर्दाफाश (Pune) किया है।

 

भेकराईनगर के शिवशंकर हाइट्स परिसर में 18 बिजली ग्राहकों दवारा बिजली मीटर बाईपास (Electricity Meter Bypass) कर सीधे बिजली का इस्तेमाल करने की जानकारी फ्लाइंग स्क्वॉयड की जांच में सामने आई है। इनमें 17 घरेलू व एक कमर्शियल ग्राहक ने 54 हज़ार 14 यूनिट यानी 6 लाख 65 हज़ार रुपए की बिजली चोरी ((Electricity Theft) ) की जानकारी सामने आई है। उस बिजली बिल (Electricity Bill) के साथ 1 लाख 8 हज़ार रुपए के दंड वाला बिजली बिल दिया गया है। साथ ही ससेवाडी के एस पी एंटरप्राइसेस इंडस्ट्रियल ग्राहक (SP Enterprises Industrial Customer) के बिजली मशीन (power machine) की फ्लाइंग स्क्वॉयड ने जांच की थी।  इस कंपनी द्वारा केबल से जमीन की टैपिंग कर सीधे बिजली चोरी करने की घटना सामने आई है.

इस ग्राहक ने पिछले 20 महीने की अवधि में 42 हज़ार 770 यूनिट यानी 7 लाख 28 हज़ार रुपए की बिजली चोरी की।  इसलिए इस ग्राहक को बिजली बिल के साथ 3 लाख 10 हज़ार रुपए का दंड का अलग से बिल भेजा है। सुरक्षा और अमल विभाग के पुणे परिक्षेत्र के उपसंचालक शिवाजीनगर इंदलकर (Shivajinagar Indalkar) के मार्गदर्शन में अतिरिक्त कार्यकारी इंजीनियर गोपाल पाटिल (Gopal Patil) व नरेंद्र रडे (Narendra Rade), उप कार्यकारी इंजीनियर कैलाश काले (Kailash Kale) व अवधकिशोर शिंदे (Awadhkishore Shinde), सहायक सुरक्षा व अमल अधिकारी अश्विनी भोसले (Ashwini Bhosle) और जानकर गणेश कराड़ (Jankar Ganesh Karad) ने यह कार्रवाई की।

 

 

 

Pune Crime | पुणे के बोलाई माता मंदिर से चोरी करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, पुणे पुलिस की कार्रवाई

Pune Crime | पुणे के चतुश्रृंगी में बेटा नहीं होने के कारण ससुराल वालों ने किया प्रताड़ित, बहू की आत्महत्या मामले में 4 लोगों पर FIR