Pune | मानवता के नाते पुणे-नगर महामार्ग पर पुलिस ने भरे खतरनाक गड्ढे; प्रशासन ने किया था नजरअंदाज

पुणे (Pune News) : Pune | हर तालुके में अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग विभाग होने के बाद भी किसी विभाग का काम होता है तो उसका दवाब पुलिस (Police) पर ही आता है। इसलिए खाकी की ओर देखनेवाले लोगों का दृष्टिकोण बहुत अलग होने के बाद भी कई बार खाकी में मानवता का दर्शन लोगों को हो ही जाता है। हालांकि ऐसे में अनोखे कार्य की वजह से शिक्रापूर पुलिस (Shikrapur Police) की लोग सराहना कर रहे हैं।

 

पुणे-नगर रोड (Pune-Nagar Road) पर कुछ जगहों पर सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे हैं ऐसे में कई टूव्हीलर वालों का एक्सीडेंट होने की घटना सामने आ रही है। इस बारे में सार्वजनिक निर्माण विभाग (Public Works Department) से कई बार अनुरोध करने के बाद भी इन गड्ढों को भरा नहीं जा सका। प्रशासन इसे नजरंदाज कर रही है। इसलिए लोगों को गड्ढे से मुक्ति दिलाने के लिए शिक्रापुर पुलिस स्टेशन (Shikrapur Police Station) के पुलिस कर्मचारी (Police Staff) मिलींद देवरे (Milind Deore,), गणेश शेंडे (Ganesh Shende), ट्रैफिक वार्डन किरण थोरात (Traffic Warden Kiran Thorat), बालकृष्ण शिंदे (Balkrishna Shinde) ने खुद पहल कर सड़क के खतरनाक गड्ढे बंद करने का निर्णय लिया। खुद ही सिमेंट मिश्रीत रेत व गिट्टी डालकर अपने हाथों में फावडे लेकर गड्ढे को बंद किया।

 

पुलिस (Police) के हाथ में फावडे को देखकर लोगों को भी आश्चर्य हुआ। कई लोगों ने गाड़ी रोककर पुलिस को धन्यवाद कहा। पुलिस नाईक मिलींद देवरे ने कहा कि कई बार देखा कि इस गड्ढे की वजह से टूव्हीलर सवार कई बार दुर्घटनाग्रस्त (Accident) हो गए हैं इसलिए सामाजिक भावना के तहत हमने यह काम किया।

 

शिक्रापुर पुलिस थाने (Shikrapur Police Station) के पुलिस निरीक्षक हेमंत शेडगे (Hemant Shedge) ने कहा कि गड्ढा बंद करना हमारा काम नहीं है लेकिन वस्तुस्थिति को देखते हुए हमें हमारे काम से ज्यादा लोगों के जान की परवाह है। इसलिए पुलिस ने मानवता के नाते इससे पहले भी महामार्ग के गड्ढे हमने भरे हैं।

 

Pune | कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी 5 से 6 वर्षों से कांग्रेस के संपर्क में थे – सुशीलकुमार शिंदे