Pune Cyber Crime | 18 बैंकों के 41 एकाउंट के जरिये साइबर चोर ने डॉक्‍टर को लगाया डेढ़ करोड़ का चूना

पुणे : Pune Cyber Crime | बीमा पॉलिसी (insurance policy) का पैसा रिर्टन देने की बात कहकर अलग-अलग 18 बैंक के 41 बैंक एकाउंट पैसे ट्रांसफर कराकर एक डॉक्‍टर को 1 करोड़ 49 लाख 44 हजार 400 रुपए का चूना लगाने की चौंकाने वाली घटना (Pune Cyber Crime) सामने आई है. यह घटना 2017 से चल रही थी.

 

इस मामले में बिबवेवाड़ी में रहने वाले एक 57 वर्षीय डॉक्‍टर ने साइबर पुलिस स्‍टेशन (cyber police station) में शिकायत दर्ज कराई है.

 

साइबर चोर (cyber thief) 2013 से शिकायतकर्ता डॉक्‍टर को अलग-अलग मेल आईडी और कॉल करके संपर्क करता था. आरोपी ने पॉलिसी के पैसे रिर्टन दिलवाने का झांसा देकर उनके मन में अपने लिए विश्‍वास पैदा किया. इसके बाद उसने डॉक्‍टर को अलग-अलग बैंक एकाउंट (bank account) में पैसे जमा करने के लिए कहा. उसने हर बार अलग-अलग आश्‍वासन देकर पैसे जमा कराए. इसके बाद उसने डॉक्‍टर को ब्‍लैकमेल (blackmail) कर उनसे पैसे वसूलने की शुरुआत की. इस तरह से साइबर चोर ने डॉक्‍टर को अलग-अलग 18 बैंक के 41 बैंक एकाउंट पैसे ट्रांसफर  कराकर एक डॉक्‍टर को 1 करोड़ 49 लाख 44 हजार 400 रुपए का चूना लगाया.पुलिस इंस्‍पेक्‍टर अंकुश चिंतामण (Ankush Chintaman) मामले की जांच कर रहे हैं.

 

 

 

Pune Crime | पुणे के चंदननगर में 13 वर्षीय लड़की को कार में बिठाकर अश्‍लील हरकत

 

Pune Crime | पुणे-सोलापुर हाईवे पर इंदापुर के पास भीषण सड़क दुर्घटना

 

Pune | पुणे जिला मध्‍यवर्ती को-ऑपरेटिव बैंक का चुनाव जल्‍द