Pune | साइबर अपराधियों के लिए पुणेवासी सॉफ्ट टार्गेट

पुणे (Pune News) : Pune | विवाह रजिस्ट्रेशन वेबसाइट के जरिये अनजान व्यक्ति ने एक महिला को व्यवसायी बताकर पहचान बढ़ाई । इसके बाद सोशल मीडिया (Social Media) के जरिये बातचीत शुरू की। उसने महिला के साथ शादी करने की इच्छा जताई। एक दिन उसने महिला से अपने एक प्रोजेक्ट के लिए पैसे मांगे। महिला ने बिना सोचे-विचारे उसे 16 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। खुद के ठगे (Fraud) जाने का अंदेशा होने पर महिला पुलिस स्टेशन (Police Station) पहुंची। इस तरह से हज़ारों स्मार्ट पुणेवासी (Pune) साइबर अपराधियों (Cyber crimes) के जाल में फंस रहे है।

 

पिछले 9 महीने में विभिन्न साइबर अपराध (Cyber crime) के मामलों में सबसे अधिक पांच हज़ार 672 से अधिक ठगी केवल ऑनलाइन (Online Fraud) के जरिये की गई है। इसके साथ-साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया के जरिये साइबर अपराधी (cyber criminals) नागरिकों को चूना लगा रहे है।

 

शहर में पिछले 9 महीने में साढ़े 12 हज़ार से अधिक शिकायत साइबर पुलिस (Cyber Police) के पास दर्ज कराई गई है। इसके जरिये साइबर अपराधियों के जाल में आसानी से लोग फंस रहे है। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल, क्यूआर कोड, नौकरी, कर्ज, उपहार जैसे ऑनलाइन ठगी की सबसे अधिक शिकायत है। इसके साथ ही फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया (Social Media) का सतर्कता से इस्तेमाल नहीं करने पर नागरिक साइबर अपराधियों के जाल में फंस रहे है। साथ ही उद्योग सेक्टर (Industry Sector) से जुड़े लोगों के साथ भी ठगी (Fraud) की घटनाएं बढ़ रही है।

 

ऐसे बरते सावधानी

 

खुद की या परिवार की गोपनीय जानकारी सोशल मीडिया में नहीं डाले
सोशल मीडिया पर अपने फोटो, वीडियो अपलोड करने से बचे
अनजान व्यक्ति का फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने में सावधानी रखें
किसी भी तरह के क्यूआर कोड को स्कैन नहीं करे
बैंक या खुद से संबंधित गोपनीय जानकारी अन्य को नहीं दे

 

नागरिकों को ऑनलाइन लेनदेन करते वक़्त पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। किसी भी तरह के लिंक, ईमेल, वीडियो को रिस्पांस देने से बचे। सामान हाथ में आने पर ही पैसे दे. विज्ञापन व लालच के झांसे में नहीं आये.

 

– डी एस हाके, सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर, साइबर क्राइम ठाणे (DS Hake, Senior Police Inspector, Cyber Crime Thane)

 

यहां करे संपर्क

 

साइबर पुलिस व्हाट्सअप नंबर – 7058719371, 7058719375
पुलिस स्टेशन – 020 -29710097
ईमेल – [email protected]

 

Pune Crime | पुणे के धनकवड़ी में आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले और एक बुकी का पर्दाफाश ; धनकवड़ी में कार्रवाई