Pune Crime | पुणे के भोसरी में लातूर के युवक की हत्या; सबूत नष्ट करने के लिए शव को गैरेज में फेंका, इलाके में खलबली

पिंपरी : भोसरी (Bhosari) इलाके के धावडे बस्ती में एक युवक के सिर को पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या (Murder) कर दी। इस घटना (Pune Crime) का खुलासा 27 जनवरी को हुआ। गणेश शिवाजी गडकर (Ganesh Shivaji Gadkar) (नि. चक्रपाणी बस्ती, भोसरी, मूल नि. टाका, पो. ता. औसा, जि. लातूर) की हत्या हुई है। इस हत्या के आरोपी (Pune Crime) को डाका विरोधी दस्ते (Anti-piracy Squad) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है।

 

नामदेव शिवाजी शिंदे (Namdev Shivaji Shinde) (उम्र 24, धावडे बस्ती, भोसरी, मूल नि. याकतपुर ता. औसा. जि. लातूर), भारत उर्फ बरक्या भीमराव आडे (Bharat Bhimrao Ade) (उम्र 22, नि. धावडे बस्ती, भोसरी), आकाश अशोक सरदार (Akash Ashok Sardar) (उम्र 24, नि, नाणेकरवाडी, चाकण), लक्ष्मण राजू नागोले (Laxman Raju Nagole) (नि. धावडे बस्ती, भोसरी) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। संबंधित आरोपियों ने युवक की हत्या कर गैरेज में फेंकने की कबूली दी।

 

इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नामदेव शिंदे और मृत गणेश गडकर दोस्त थे। पुलिस को नामदेव के मोबाइल में गणेश की फोटो, सेल्फी भी मिला है। आरोपी और मृत गणेश गडकर एक ही जिले के हैं। गणेश को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से नामदेव ने उसे 27 जनवरी को 11 बजे जनता गैरेज के पास बुलाया। उस जगह पर दोनों के बीच लड़ाई हुई। उन चारों ने मिलकर गणेश को जमीन पर पटक दिया और उसके सिर पर पत्थर से वर किया। उसके बात सबूत नष्ट करने के उद्देश्त से गणेश के शव को 40 फूट तक घसीटा और गैरेज में 2 गाड़ियों के बीच फेंक दिया है।

 

भोसरी में 27 जनवरी को इस घटना की जानकारी सामने आई। नामदेव शिंदे पर संदेह आने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसके बाद उसके 3 साथियों के साथ मिलकर गणेश गडकर की हत्या (Pune Crime) करने की कबूली दी है। पुलिस ने उसके साथियों को गिरफ्तार किया है।

 

 

 

Pune Crime | 10 साल की लड़की को घर में बुलाकर किया बलात्कार; कोंढवा की चौंकानेवाली घटना

Pune Crime | पुणे में 300 करोड़ की क्रिप्टो करेंसी के लिए शेयर ट्रेडर का अपहरण; पुलिस कर्मचारी निकाला मास्टरमाइंड, कुल 8 आरोपी गिरफ्तार