Pune Crime | पुराने झगड़े में युवक की हत्या

पिंपरी, संवाददाता । Pune Crime | पुराने झगड़े में एक युवक की हत्या (Murder) किए जाने की वारदात पिंपरी चिंचवड़  (Pimpri Chinchwad) के रहाटनी में सामने आयी है। शुक्रवारी की सुबह सात बजे तापकीर मला के पास उजागर हुई इस वारदात के मृतक (Pune Crime) का नाम मृत्युंजय कुमार (Mrityunjay Kumar) (26, निवासी लेबर कैम्प, तापकीर मला, रहाटणी, मूल निवासी बिहार) है। इस वारदात को लेकर पंचानंद मुन्ना राम (Panchanand Munna Ram) (21) और जवाहर मांझी ( Jawahar Manjhi) (दोनों मूल निवासी बिहार) के खिलाफ मामला दर्ज (FIR) किया गया है।
इस बारे में सतीश वैजिनाथ वाव्हल (Satish Vaijinath Wavhal) (33,निवासी रहाटणी, पुणे) ने वाकड पुलिस थाने (Wakad Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है। मृत्युंजय और आरोपियों के बीच एक माह पहले शराब पीने के दौरान झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े का बदला लेने के लिए दोनों आरोपियों ने मिलकर मृत्युंजय के साथ मारपीट (Beating) की। उसके सिर पर किसी कठिन वस्तु से प्रहार किया जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद दोनों मौके से भाग निकले हैं। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर वाकड पुलिस (Wakad Police) उनकी खोजबीन में जुट गई है।

जान से मारने की कोशिश की वारदात में 3 गिरफ्तार (Pune Crime)

पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) में हत्या (Murder) की उक्त वारदात के साथ हत्या की कोशिश की घटना निगडी ओटा स्किम इलाके में शुक्रवार की रात साढ़े 9 बजे घटी है। इसमें अजिंक्य कैलाश जाधव (Ajinkya Kailash Jadhav) (22, निवासी ओटास्कीम, निगडी, पुणे) नामक युवक पर कार चलाकर और उस पर सीमेंट ब्लॉक से हमला कर उसकी जान लेने की कोशिश की गई। इस मामले में निगड़ी पुलिस ने स्वप्नील उर्फ सोप्या उघडे (Swapnil Ughde) (19), अतुल उर्फ लखन पवार ( Atul Pawar) (19), रोहन उर्फ पिन्या भोसले (Rohan Bhosle) (19, सभी निवासी ओटास्कीम, निगडी, पुणे) को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

अजिंक्य के दोस्त सूरज ने आरोपियों को कार ठीक से चलाने को कहा था जिससे उन्हें गुस्सा आया और उन्होंने अजिंक्य पर जानलेवा हमला (Attack) कर दिया।

 

Pune Crime | बंद घर में युगल की लाश मिलने से मची सनसनी