Pune Crime | आंखों पर स्कार्फ बांधकर 4थी मंजिल से कूदकर युवती की खुदकुशी

पिंपरी : Pune Crime | आईटी पार्क हिंजवड़ी (IT Park Hinjewadi) से सटे पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) के वाकड इलाके में एक उच्च शिक्षित लड़की ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली क्योंकि उसके पास फीस देने के लिए 30,000 रुपये नहीं थे। ऊंचाई से डर लगता था इसलिए उसने अपनी आंखों पर स्कार्फ बांध रखा था, ऐसा पुलिस (Police) की जांच में (Pune Crime) सामने आया है। नम्रता गोकुल वसईकर (Namrata Gokul Vasaikar) (24, निवासी नंदनवन कालोनी, माऊली चौक, वाकड, पुणे मूल निवासी दराणे रोहले, शिंदखेडा, धुले) ऐसा मृत युवती का नाम है।

 

वाकड पुलिस (Wakad police) से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह 7 बजे के करीब यह घटना घटी। नम्रता वसईकर ने बीटेक तक की पढ़ाई की है। उसके भाई को छह महीने पहले पुणे (Pune) में नौकरी मिली थी। इसके बाद उसका परिवार इस उम्मीद में वाकड में आ बसा कि नम्रता को भी हिंजवड़ी में अच्छी नौकरी मिल जाएगी। नम्रता काफी स्मार्ट लड़की थी। उसके पिता वाकड चौक (Wakad Chowk) में जूता पॉलिश और दुरुस्ती का काम करते हैं। नम्रता एक अच्छी नौकरी पाने के लिए एक जावा लैंग्ववेज का कोर्स करना चाहती थी। इसके लिए 30 हजार रुपए की फीस भरनी थी।

 

नम्रता ने अपनी फीस के बारे में घरवालों को बताया तो उन्होंने उसे कुछ दिन रुकने को और पैसों का इंतजाम होने पर उसे यह कोर्स करने के लिए कहा था। इससे पहले कि पैसों का इंतजाम हो पाता नम्रता ने खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया। घटनावाली सुबह वह अपने घर के पास माउली चौक स्थित एक इमारत में सबकी नजरें बचाकर चौथी मंजिल पर गई और वहां से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि ऊंचाई से डरने के कारण उसने आंखों पर स्कार्फ बांधा हुआ था। खराब आर्थिक परिस्थितियों के कारण शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई होती है। हालांकि आत्महत्या जाने का रास्ता नहीं है। इसलिए युवा इस तरह के अतिवादी कदम न उठाएं, यह अपील वाकड थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ.विवेक मुगलीकर (Senior Police Inspector Dr.Vivek Mugalikar) ने की है।

 

 

 

 

Pune Crime | पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल के मामले में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

 

Motor Vehicles Act | सुधारित वाहन कानून लागू करने से एक सप्ताह में जुर्माने में बड़ी बढोतरी, हेलमेट न होने पर 1500 रुपये और रैश ड्राइविंग के लिए 2000 रुपये