Pune Crime | पत्नी के मार से डरकर भाग रहा था पति, लोगों ने चोर समझकर कर दी धुलाई!

पुणे – (Pune Crime) शराब पीकर पति के घर आने से पत्नी बुरी तरह भड़क गयी। पत्नी को बहुत ज्यादा गुस्सा होते देख पति वहां से भागने लगे। पत्नी पीछे-पीछे चिल्लाकर कर भागने लगी। इस दौरान शराबी पति सड़क पर आ पहुंचे इतने में वहां मौजूद लोगों ने चोर समझ कर शराबी पति की लकड़ी से पिटाई (Pune Crime) करने लगे। ठीक ऐसा ही 11 अगस्त को शाम 7 बजे दौंड (daund) तालुका के गोवागल्ली में हुआ था। दौंड पुलिस (Daund Police) ने गणेश आरेसन काले व दो तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज (Case registered) किया है।

इस मामले में जूली दिल्या चव्हाण (32, नि. तुकाईनगर, ता. दौंड) ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक, जूली चव्हाण और उनके पति अरमान चव्हाण साथ रहते हैं। वह 11 अगस्त की शाम को शराब पीकर घर आया था। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इस दौरान जूली बहुत ज्यादा ग़ुस्सा हो गयी और वह अपने पति के पास दौड़ी यह देखकर पति भागने लगे। जूली भी उसके पीछे भागने लगी। पति आगे भाग रहा था जबकि जूली उसके पीछे दौड़ रही थी। भक्तू सेठ की दुकान के सामने सो रहे गणेश आरेसन काले व अन्य को लगा कि चोर भाग रहा है। उसने चोर को पकड़ लिया और उसके सिर, माथे, हाथों और जांघों पर लकड़ी के डंडे से वार करना शुरू कर दिया। शराब के नशे में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े में गलतफहमी होने पर पति की अच्छी पिटाई हो गई। पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है और इंस्पेक्टर पवार जांच कर रहे हैं।

Pune Crime | शरद पवार के नाम पर और एक धमकीभरा फ़ोन ; 5 करोड़ दो नहीं तो…… !

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के सर्वेसर्वा शरद पवार (Sharad Pawar) के नाम पर फ़ोन कर दबाव डालने के दो मामले एक ही दिन सामने आने से खलबली मच गई है।  मंत्रालय (Ministry) के साथ-साथ चाकण क्षेत्र में इसी तरह से कॉल कर पैसे की वसूली के लिए एक व्यक्ति को धमकाया (Pune Crime) गया है।  यह कॉल 9 अगस्त को की गई थी।  यह साफ हो गया है।  इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।