Pune Crime | गाड़ी साइड में लेने को कहा तो कोयते से हमला कर ले ली जान

पिंपरी : Pune Crime | गाडी साइड में लेने के लिए कहने पर हुए विवाद में पुलिस पाटिल (Police Patil) समेत 4 लोगों ने मिलकर कोयते से जानलेवा हमला करते हुए एक युवक को जान से मार दिया। यह घटना पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) से सटे चाकण के कान्हेवाडी गांव में बुधवार की रात साढ़े 9 बजे घटी। इसमें मरनेवाले का नाम दिनेश मच्छिंद्र बहिरट (Dinesh Machhindra Bahirat) (36, निवासी कान्हेवाडी, चाकण, पुणे) है। उसकी हत्या को लेकरप मयूर दगडू येवले (Mayur Dagdu Yevale) (28, निवासी कान्हेवाडी) की शिकायत पर पुलिस पाटील राजेश येवले (Rajesh Yewale), ओंकार ढोरे (Omkar Dhore), प्रसाद येवले (Prasad Yewale) (सभी निवासी कान्हेवाडी) और एक अनजान व्यक्ति के खिलाफ मामला (Pune Crime) दर्ज किया गया है।

 

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार, दिनेश वारदात वाली रात मयूर येवले के घर के सामने से अपनी गाड़ी साइड में ले रहे थे, तब पुलिस पाटिल येवले का उनके साथ विवाद हुआ। यह झगड़ा आगे चलकर बढ़ गया और येवले के साथी ढोरे और प्रकाश येवले कोयते लेकर वहां पहुंचे। ढोरे ने मयूर येवले पर पहला वार किया हालांकि वे बच गए। कोयता उनकी जैकेट में फंसने से जैकेट फट गई। इसके बाद राजेश येवले और अनजान व्यक्ति ने मयूर को पीछे से पकड़ लिया और ढोरे व प्रसाद येवले ने दिनेश के सिर में कोयता से वार किया, जिसमें गहरी चोट लगने से उनकी मौत हो गई। मयूर येवले की शिकायत के आधार पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर चाकण पुलिस (Chakan Police) ने छानबीन शुरू कर दी है।

 

 

 

 

Ajit Pawar | कोरोना प्रतिबंध, बूस्टर डोज और स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा के संदर्भ में अजित पवार का महत्वपूर्ण बयान, कहा…

 

Pune News | पीडब्ल्यूडी प्रशासन को जगाने हेतु खुद ही सड़क के गड्ढ़े भरने में लग गए स्थानीय लोग