Pune Crime | अश्लील शब्द का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट, स्वयंघोषित ‘Thergaon QueenN’ गिरफ्तार (वीडियो)

पिंपरी : इंस्टाग्राम पर अश्लील भाषा व शब्द  (Pune Crime) का इस्तेमाल कर तैयार किया गया वीडियो पोस्ट करनेवाली स्वयंघोषित थेरगांव क्वीन (Thergaon QueenN) सहित 3 पर वाकड पुलिस (Wakad Police) ने मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार (Arrest) किया है। साक्षी हेमंत श्री श्रीमाल (Sakshi Hemant Shri Shrimal) (उम्र 18, मातोश्री बिल्डिंग, थर्ड फ्लोर, पवार नगर, थेरगांव, पुणे), साक्षी राकेश कश्यप  (Sakshi Rakesh Kashyap) (नि. लिंकरोड, चिंचवड) को गिरफ्तार किया गया है। वहीं कुणाल कांबले (Kunal Kamble) (नि. गणेश पेठ) पर एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया (Pune Crime) है।

 

इस बारे में वाकड पुलिस थाने (Wakad Police Station) की पुलिस उपनिरीक्षक संगीता जिजाभाऊ गोडे (Sangeeta Jijabhau Gode) ने वाकड पुलिस थाने में शिकायत दी है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर Thergaon QueenN नाम से अकाउंट हैंडल करनेवाली लड़की साक्षी श्रीश्रीमल ने अपने साथी कुणाल और एक लड़की साक्षी कश्यप के साथ मिलकर सार्वजनिक जगह पर अश्लील भाषा व शब्द का इस्तेमाल किया। साथ ही धमकीभरा वीडियो तैयार कर इंस्टा पर पोस्ट किया।

 

 

इसलिए समाज में लड़के-लड़की की मर्यादा खत्म होने व मानसिक स्थिति खराब करने के लिए जिम्मेदार ठहराने का आरोप शिकायतकर्ता ने लागाया है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर वाकड पुलिस ने तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 292, 294, 506, 34, सूचना तकनीक कानून की धारा 67 के अनुसार मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के  बाद थेरगांव क्वीन (Pune Crime) ने अफसोस जताया और कहा कि उसे इसकी गंभीरता के बारे में पता नहीं था। आगे की जांच पुलिस निरीक्षक क्राइम 2 रामचंद्र घाडगे (Police Inspector Crime 2 Ramchandra Ghadge) कर रहे हैं।

 

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश (Commissioner of Police Krishna Prakash), अपर पुलिस आयुक्त संजय शिंदे (Additional Commissioner of Police Sanjay Shinde), पुलिस उपायुक्त परिमंडल 2 आनंद भोईटे ( Deputy Commissioner of Police Circle 2 Anand Bhoite), सहायक पुलिस आयुक्त श्रीकांत डिसले (Assistant Commissioner of Police Shrikant Disley) के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ. विवेक मुगलीकर, पुलिस निरीक्षक क्राइम संतोष पाटिल, पुलिस निरीक्षक क्राइम 2 रामचंद्र घाडगे, सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत जाधव, पुलिस उपनिरीक्षक गणेश तोरगल, पुलिस अंमलदार दीपक भोसले, कल्पेश पाटिल, अतीक शेख, विनायक म्हसकर की टीम ने की।

 

 

 

E-Bus Accident News | तेज रफ्तार ई-बस की 17 वाहनों से टक्कर; 6 की मौत 12 घायल

Rajesh Tope | तीसरी लहर का पीक आकर चला गया! स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा- नया वेरिएंट अभी भी…