Pune Crime | ‘हमारे घर आज तक पुलिस नहीं आई थी’ ऐसा कहना पड़ा महंगा; दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुणे (Pune News) : पुलिस (Police) समझाने के लिए गई थी। इसे देखकर बौखलाए व्यक्ति ने शराब पीकर सुबह –सुबह हंगामा किया। शराब पीकर चिल्लाना (Pune Crime) शुरू किया, आजतक पुलिस हमारे घर नहीं आई थी, पुलिस हमारे घर कैसे आई, हमारी शिकायत किसने की, इस तरह से हंगामा मचानेवाले (Pune Crime) दो लोगों को विश्रामबाग पुलिस (Vishrambag Police) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

 

मयंक संदीप पारखी (Mayank Sandeep Parkhi) (उम्र 31, नि. आर एस एस कार्यालय के सामने शनिवार पेठ) और आतिश समीर केकरे (Aatish Sameer Kekre) (उम्र 23, नि. वसुंधरा अपार्टमेंट, प्रभात रोड) को गिरफ्तार किया है।

 

इस मामले में पुलिस नाईक भोसले (Police Naik Bhosale) ने विश्रामबाग पुलिस थाने (Vishrambagh Police Station) में शिकायत दी है। शनिवार पेठ में सुबह ढाई बजे के आसपास लाऊड स्पीकर लगाकर कुछ लोग हंगामा मचा रहे हैं, ऐसी सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष (Police Control Room) को मिली थी। इसके अनुसार पुलिस मार्शल भोसले (Police Marshal Bhosale) वहां पहुंचे। वहां तीन लोग शराब पीकर उंची आवाज में शोर मचा रहे थे। उन लोगों को भोसले ने समझाया।

 

पहले वहां का स्पीकर बंद किया। पुलिस कुछ देर वहां रुकी तब मयंक पारखी और आतिष केकरे नीचे आया। उसने भोसले से कहा कि आजतक पुलिस (Police) हमारे घर नहीं आयी थी। तुम पुलिस हमारे घर कैसे आए। हमारी शिकायत किसने की है, ऐसा कहते हुए बहुत जोर-जोर से चिल्लाने लगे। शिकायतकर्ता के साथ विवाद करने सार्वजनिक शांति में खलल डालने और सरकारी काम में रुकावट डालने का मामला दर्ज किया गया है।

 

 

Pune Crime | पुणे के रहाटनी में पुरानी रंजिश में युवक की हत्या ; दो के खिलाफ केस दर्ज एक गिरफ्तार