Pune Crime | पुणे में हफ्ता वसूली! विमानतल पुलिस द्वारा गुंडे पर बड़ी कार्रवाई

पुणे (Pune News) : टपरी चलाना है तो रोजाना 500 रुपये हफ्ता देना है, अगर नहीं दोगे तो मार डालेंगे, ऐसी धमकी देकर (Pune Crime) जबरदस्ती 500 रुपये ले जा रहे गुंडे को विमानतल पुलिस (Viman Nagar Police Station) ने गिरफ्तार (Arrest) किया। करण हातागले (Karan Hatagale) (उम्र 25, नि. यमुनानगर, विमाननगर) गिरफ्तार किए गए गुंडे का नाम है। इस मामले में राहुल रमेश ठोकले (Rahul Ramesh Thokle) (उम्र 30, नि. धर्मनगर, चंदननगर) ने विमानतल पुलिस थाने में शिकायत (Pune Crime) दी है।

 

राहुल ठोकर की विमाननगर स्थित मंत्री आईडी पार्क में चाय की दुकान है। करण हातागले मंगलवार सुबह शिकायतकर्ता के चाय की दुकान पर आया। शिकायतकर्ता व उनके कर्मी इस्लाम (उम्र 23) को ‘क्या रे तुम्हें ज्यादा मस्ती आई है क्या’ ऐसा कहते हुए कहा टपरी चलाना है तो मुझे प्रतिदिन 500 रुपये हफ्ता (Pune Crime) देना पड़ेगा, अगर पैसे नहीं दिए तो तुम्हें टपरी चलाने नहीं देंगे।

इस पर शिकायतकर्ता ने पूछा कि तुम्हें किस बात के पैसे देने हैं। इसके बाद दुकानदार और कर्मी के साथ गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता से जबरदस्ती 500 रुपये ले लिया। विमानतल पुलिस (Viman Nagar Police) ने हातागले को गिरफ्तार किया है और पुलिस उपनिरीक्षक गांधले (Police Sub Inspector Gandhale) जांच कर रहे हैं।

 

 

Pune Crime | कोणार्क एक्सप्रेस लूटपाट मामले में 2 गिरफ्तार

Pune Crime | पुणे में पेट्रोल पंप में हिस्सेदारी देने का झांसा देकर 1.16 करोड़ की ठगी; अरविंद बरके, गणेश बरके और नंदा बरके के खिलाफ FIR

Pune | पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोल के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिबिर का आयोजन; लोगों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा