Pune Crime | पुणे के बोलाई माता मंदिर से चोरी करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, पुणे पुलिस की कार्रवाई 

पुणे (Pune News), 27 अगस्त : पुणे (Pune Crime) शहर के समर्थ पुलिस स्टेशन (Samarth Police Station) की सीमा में बोलाई माता मंदिर (Bolai Mata Temple) से गहने चोरी करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।  यह कार्रवाई समर्थ पुलिस ने की है। आरोपी से मंदिर से चुराए गए चांदी का सामान जब्त कर लिया गया है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी का नाम अनिल हौशिलाल चव्हाण (Anil Hoshilal Chavan) (उम्र 31, नि – वडजाई , हवेली) है।  पुणे (Pune Crime) के बोलाई माता मंदिर से 12 अगस्त की रात साढ़े 9 बजे यह चोरी की गई थी।

 

मंदिर में चोरी होने के बाद  चोर को पकड़ना समर्थ पुलिस (Samarth Police) के लिए बड़ी चुनौती बन गई थी। चोर को ढूंढने के लिए समर्थ पुलिस स्टेशन की जांच टीम ने सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) का विश्लेषण कर चोर के संबंध में जानकारी निकाली। आरोपी की पहचान होने के बाद सीसीटीवी फुटेज आसपास के लोगों को दिखाकर चोर की तलाश शुरू की गई।
इस बीच 23 अगस्त पुलिस टीम (police team) सीमा में पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान मंदिर में चोरी के आरोपी के मंगलवार पेठ में देखे जाने की खबर मिली। इसके आधार पर पुलिस ने अनिल चव्हाण (Anil Chavan) को कब्जे में ले लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से चांदी का घंटा सहित मूल्यवान वस्तु बरामद हुआ।

यह कार्रवाई डीसीपी डॉ. प्रियंका नारनवरे, सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु ताम्हाणे, पुलिस इंस्पेक्टर उल्हास कदम, सहायक पुलिस इंस्पेक्टर संदीप जोरे, सतीश भालेराव, सुशील लोणकर, संतोष काले, सुभाष पिंगले, महेश जाधव, शुभम देसाई, हेमंत पेरणे, विट्ठल चोरमले, नीलेश साबळे और सुमित खुट्टे की टीम ने की।

 

 

 

Aurangabad Crime | औरंगाबाद में युवती ने शादी करने से कर दिया इंकार ; गुस्से में युवक ने किया विकृत कार्य

Pune Crime | पुणे के धनकवडी में महिला को वडापाव की तलब पड़ी महंगी, चोर ने पर्स के 8 लाख के गहने पर हाथ साफ किया