Pune Crime | पुणे के वारजे में पिस्तौल रखने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार 

पुणे (Pune News) : गैर क़ानूनी (Pune Crime) रूप से देसी पिस्तौल (Pistol) रखने वाले शातिर अपराधी (Pune Crime) को वारजे पुलिस (Warje Police) ने पकड़ा है।  उसके पास से पिस्तौल और एक कारतूस (Cartridges) जब्त किया गया है।

 

गिरफ्तार आरोपी का नाम शुभम शंकर काची (Shubham Shankar Kachi) (उम्र 24, नि – रामनगर, वारजे) है।  काची वारजे क्षेत्र के रामनगर परिसर में रुका है और वह कोई गंभीर अपराध करने की तैयारी कर रहा  है।  यह जानकारी जांच टीम (Investigation Team) के पुलिसकर्मी अण्णा काटकर (Anna Katkar), विजय भुरुक (Vijay Bhuruk) को मिली थी।  इस जानकारी के आधार पर जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया गया. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्तौल (Pistol) और ज़िंदा कारतूस (Cartridge) जब्त किया गया।

 

यह कार्रवाई पुलिस इंस्पेक्टर शंकर खटके (Police Inspector Shankar Khatke), क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर अमृत मराठे (Crime Branch Police Inspector Amrit Marathe) के मार्गदर्शन में पुलिस सब इंस्पेक्टर नरेंद्र मुंढे (Police Sub Inspectors Narendra Munde), मनोज बागल (Manoj Bagal), गोविंद फड़ (Govind Phad), अमोल राऊत (Amol Raut), रमेश चव्हाण (Ramesh Chavan), अजय कामठे (Ajay Kamthe) आदि ने की।

 

 

Pune Crime | पुणे से गायब युवक का शव 48 घंटे बाद अहमदनगर में मिला

Pune Crime | आर्थिक विवाद में पति-पत्नी की हत्या, चाकू से वारदात को दिया गया अंजाम