Pune Crime | पुणे के अरणेश्वर से शातिर अपराधी सहकार नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार ; पिस्तौल, कारतूस जब्त 

पुणे (Pune News), 19 अगस्त : Pune Crime | शातिर अपराधी को गिरफ्तार (Arrest) कर उसके पास से देसी पिस्तौल (pistol) और दो जिंदा  कारतूस (cartridge) जब्त किया गया है।  सहकार नगर पुलिस (Sahakar Nagar Police) ने पुणे (Pune Crime) के अरणेश्वर के रिक्शा  स्टैंड के पास मंगलवार को यह कार्रवाई की ।  इस मामले में अनिल सुधाकर भोमकर (Anil Sudhakar Bhomkar) (उम्र 53, नि – शिवदर्शन पर्वती, पुणे ) को गिरफ्तार किया गया है।  आरोपी के खिलाफ सहकार नगर पुलिस स्टेशन (Sahakar Nagar Police Station) में केस दर्ज कर आरोपी को  गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

सहकार नगर पुलिस स्टेशन की  जांच टीम के अधिकारी और कर्मचारी सीमा क्षेत्र में गश्त लगा रहे थे। इस दौरान पुलिस अंमलदार सागर सुतकर (Police Amaldar Sagar Sutkar) को जानकारी मिली की अरणेश्वर के अण्णाभाऊ साठे नगर (Annabhau Sathe Nagar) के रिक्शा स्टैंड के पास एक शातिर अपराधी  रुका है और उसके पास पिस्तौल जैसा कुछ है।

जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर अनिल भोमकर (Anil Bhomkar) को कब्जे में ले लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसकी कमर में देसी पिस्तौल व 2 जिंदा कारतूस सहित कुल 30 हज़ार  800 रुपए का माल मिला जिसे जब्त कर लिया गया।

यह कार्रवाई अपर पुलिस कमिश्नर  संजय शिंदे, पुलिस डीसीपी जोन 2 सागर पाटिल, सहायक पुलिस कमिश्नर स्वारगेट विभाग सुषमा चव्हाण, सहकारनगर पुलिस स्टेशन की सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर स्वाति देसाई के मार्गदर्शन में पुलिस सब इंस्पेक्टर एस एस घाडगे, पुलिस हवलदार बापू खुटवड, पुलिस नाइक भुजंग इंगले, सुशांत फरांदे, पुलिसकर्मी सागर सुतकर, महेश मंडलिक, महादेव नाले, सागर शिंदे,  शिवलाल शिंदे, प्रदीप बेड़ीस्कर ने की।

 

 

 

Pune Crime | पुणे के उत्तमनगर में पुराने विवाद को लेकर युवक पर कोयते से सपासप वार, 3 लोगों पर FIR

Pune Crime | मकोका मामले में फरार गायकवाड़ बाप-बेटे पर पुणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किया गया गिरफ्तार