Pune Crime | पुणे के शिरूर तालुका में भाइयों के विवाद में भतीजे दवारा चाचा पर कुल्हाड़ी से हमला 

शिरूर, 17 सितंबर : Pune Crime | शिरूर तालुका के वरुडे में मामूली विवाद में भतीजे ने चाचा के घर में प्रवेश कर अपने चाचा पर कुल्हाड़ी से वार किया और डंडे (Pune Crime) से मारा। गाली गलौज, धमकी देकर हत्या करने का प्रयास करते हुए खेत का सामान को नुकसान पहुंचाते हुए तोड़फोड़ की।

इस मामले में बबन किशन काले (नि – वरुडे ) के खिलाफ  शिक्रापूर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।  इस मामले में ज्ञानोबा आनंदा काले (उम्र 76 ) ने शिकायत दर्ज कराई है।  ज्ञानोबा काले अपने खेत के घर में खाना खा रहे थे।  इसी दौरान अचानक बबन काले आया और उसने कुल्हाड़ी से ज्ञानोबा पर वार कर दिया।  इसमें ज्ञानोबा जख्मी हो गए। , इसके बाद बबन ने डंडे से ज्ञानोबा को मारना शुरू किया और घर के बाहर लाकर कुल्हाड़ी दिखाते हुए कहा कि मैं आज तुम्हे जिंदा नहीं छोडूंगा।  आज तुम्हारी खैर नहीं।  तुम्हे कुल्हाड़ी से टुकड़े टुकड़े कर दूंगा।  इस घटना में ज्ञानोबा जख्मी हो गए।

 

Pune Journalist Arrest | व्यवसायी से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में पत्रकार अर्जुन शिरसाठ गिरफ्तार, इससे पहले भी मांग चुके थे 5 लाख रुपये की फिरौती, फोन पर हुई बातचीत में खुलासा

Pune Journalist Arrest | हडपसर पुलिस ने एक पत्रकार को हडपसर में एक व्यापारी को 5 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार (Pune Journalist Arrest) किया है। 5 लाख रुपये की फिरौती के मामले में पत्रकार की गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया है।

आरोपी पत्रकार का नाम अर्जुन लक्ष्मण शिरसाठ (41, नि. आंबिल ओढा वसाहत, दांडेकर पुल) है। अर्जुन इससे पहले पुणे के एक बड़े अखबार में काम करता था। वह वर्तमान में किसी अखबार के लिए काम नहीं करता है।

हडपसर क्षेत्र के हिंगणेआळी के 32 वर्षीय व्यवसायी ने हडपसर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अर्जुन ने व्यवसायी को फोन कर फिरौती की मांग की। उस फोन कॉल से यह बात सामने आई है कि वह इस व्यवसायी से पहले ही 5 लाख रुपये की फिरौती मांग चुका है। घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे हडपसर के मालवाड़ी रोड स्थित कुमार पिका सोसायटी में हुई।