Pune Crime | पुणे के सेवन लव चौक स्थित परमिट रूम में जाकर हफ्ता मांगने वाली फ़र्ज़ी महिला पत्रकार सहित दो गिरफ्तार 

 

पुणे, 19 जुलाई : (Pune Crime ) खुद को क्राइम प्रेस रिपोर्टर (Crime Press Reporter) बताकर गले में आईडी लगाकर परमिट संचालक से हफ्ता (Pune Crime ) मांगने वाली  महिला समेत दो को पुणे की खड़क पुलिस (khadak police) ने गिरफ्तार कर लिया है।  गिरफ्तार (arrest) आरोपियों  का नाम हाजलिना प्रमोद जायसवाल (Hajlina Pramod Jaiswal) (उम्र 35, नि – ताड़ीवाला रोड ) और सतपाल सिंह अमरसिंह बग्गा (Satpal Singh Amarsingh Bagga) (उम्र 57, नि – वाघोली ) है।  दोनों के खिलाफ हफ्ता मांगने का केस दर्ज किया गया है।

इस मामले में एक 30 वर्षीय परमिट रूम संचालक ने खड़क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।  उनका सेवन  लव चौक में इम्प्रेस सेवन लव्ज नामक परमिट रूम है।  उनके पास हाजलिना और सतपाल बग्गा शनिवार को आये थे।  उनके गले में प्रेस सीसीटी क्राइम चेक टाइम्स नामक आईडी लटका था। उन्होंने कहा कि हम क्राइम प्रेस रिपोर्टर है।  आप गैरक़ानूनी रूप से शराब बेच रहे है।  लोगों को अपने परमिट रूम में बैठाकर शराब पीने की परमिशन दे रहे है।  आपके खिलाफ कार्रवाई होगी।  तुम्हारे मालिक को हमारी टीम बुला रही है।  इसके बाद दोनों एक हज़ार रुपए लेकर वहां से चले गए।  कुछ समय के बाद दोनों ने फ़ोन कर कहा कि अगर केस खत्म करना है तो और 5 हज़ार रुपए देने होंगे । शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत खड़क पुलिस से कर दी। इसके बाद शिकायतकर्ता पैसे देने के लिए तैयार हो गया।  शनिवार की दोपहर डेढ़ बजे दोनों जब पैसे लेने आये तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
दोनों की आईडी फ़र्ज़ी नज़र आ रही है।  दोनों ने बताया कि वे प्रेस सीसीटी क्राइम चेक टाइम्स के पत्रकार है जो दिल्ली में रजिस्टर है।  लेकिन इंटरनेट पर पता करने पर ऐसा कोई प्रेस नहीं मिला है।  मामले की जांच खड़क पुलिस कर रही है।

 

कोल्हापुर अनलॉक : सभी दुकानें सोमवार से खुलेंगी

कोल्हापुर में प्रतिबंधों में छूट देने का निर्णय 17 जुलाई को प्रशासन ने लिया। इसके कुछ समय बाद ही इसका आदेश जारी कर दिया गया। इस आदेश के अनुसार सोमवार 19 जुलाई से जिले की सभी दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खोलने की परमिशन दी गई है।