Pune Crime | पुणे के मोशी में हथियार रखने वाले दो गिरफ्तार ; 80 हज़ार के हथियार जब्त 

पुणे (Pune News) : गैर क़ानूनी रूप से हथियार रखने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।  गिरफ्तार दोनों आरोपियों (Pune Crime) से दो पिस्तौल (Pistol) और दो जिंदा कारतूस (Cartridge) जब्त किया गया है।  एंटी डेकोईत स्क्वाइड की टीम (Anti Dacoit Squad Team) ने रविवार की शाम पौने पांच बजे मोशी के हवलदार बस्ती (Pune Crime) में यह कार्रवाई की।

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम गौरव मच्छिंद्र डोंगरे (Gaurav Machindra Dongre) (उम्र 23, नि – बलुत आली, चाकण ), शंकर शिवाजी वाडेकर (Shankar Shivaji Wadekar) (उम्र 30, नि – भांबोली, तालुका – खेड़ ) है।  इस मामले में एंटी डेकोईत स्क्वाइड  के पुलिस अंमलदार सुधीर डोलस (Police Amaldar Sudhir Dolas) ने एमआईडीसी भोसरी पुलिस स्टेशन (MIDC Bhosari Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हवलदार बस्ती, मोशी में चौधरी ढाबे के पास दो लोगों के रुके होने और उनके पास पिस्तौल होने की जानकारी पुलिस को मिली थी।  इसके अनुसार पिंपरी-चिंचवड़ क्राइम ब्रांच (Pimpri-Chinchwad Crime Branch) के एंटी डेकोईत स्क्वाइड  टीम (Anti Dakota Squad Team) ने जाल बिछाकर गौरव और शंकर को कस्टडी में लिया। दोनों के पास से दो पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस सहित 80 हज़ार 400 रुपए का माल जब्त कर लिया है।

 

 

——————————————————————————————————————————————

 

Pune Crime | विवाहिता को अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी! 2 साल पहले के हत्याकांड का पर्दाफाश, पुणे के मुलशी तालुके का मामला

पुणे (Pune News) : प्रेम संबंध में रोड़ा बन रहे भाई की हत्या (Murder) कर दी और शव को दफना दिया। जिसके लिए उसने यह सब किया उसी ने दूसरे लड़के के साथ शादी कर ली (Pune Crime)। फिर भी उसके सिर से प्यार का भूत नहीं उतरा। वह लड़की के साथ की अश्लील फोटो उसे भेजकर वायरल करने की धमकी देने लगा। वह तुरंत पुलिस (Police) के पास पहुंची। उसके बाद दो साल पहले के हत्याकांड (Pune Crime) का भी खुलासा हो गया।