Pune Crime | धार्मिक तनाव निर्माण करने की कोशिश! समस्त हिंदू आघाडी के कार्याध्यक्ष मिलिंद एकबोटे सहित 20 लोगों पर पुणे में FIR

पुणे : Pune Crime | पुण्येश्वर मंदिर स्थित दर्गाह निर्माण को कोर्ट (Court) ने स्टे दिया था, वहां काम न शुरू होने के बाद भी काम शुरू होने की बात कह कर महाआरती कर गुमराह करनेवाला पम्पलेट बांट कर दो समाज में तनाव, द्वेष निर्माण करने की कोशिश करने के मामले में फरासखाना पुलिस (Faraskhana Police) ने समस्त हिंदू आघाडी (Samasta Hindu Aghadi ) के कार्याध्यक्ष मिलिंद एकबोटे (Milind Ekbote) सहित 20 लोगों पर एफआईआर (FIR) दर्ज किया है (Pune Crime)।

 

महाशिवरात्री के दिन पवले चौक पर सभी ने एकसाथ आकर महाआरती की। सोशल मीडिया (Social Media) पर गुमराह करनेवाला पोस्ट डालने की बात शिकायत में स्पष्ट की गई है। सुनिल सदाशिव तांबट (Sunil Sadashiv Tambat) (उम्र 53, नि. कसबा पेठ) स्वप्नील अरुण नाईक (Swapnil Arun Naik) (उम्र 36, नि, गुरुवार पेठ), मुकुंद मारुतीराव पाटोले (Mukund Marutirao Patole) (उम्र 62, नि. मंगलवार पेठ, मिलिंद रमाकंत एकबोटे (Milind Ramakant Ekbote) (उम्र 65 नि. रेवेन्यू कॉलोनी शिवाजीनगर), नंदकिशोर रमाकांत एकबोटे (Nandkishore Ramakant Ekbote) (उम्र 60, नि. रेवेन्यू कॉलोनी, शिवाजीनगर), योगेश भालचंद्र वाडेकर (Yogesh Bhalchandra Wadekar) (उम्र 42, नि. शुक्रवार पेठ), कुणाल सोमेश्वर कांबले (Kunal Someshwar Kamble) (उम्र 39 नि. नवी सांगवी),

 

रवींद्र राजेंद्र ननावरे (Ravindra Rajendra Nanavare) (उम्र 33, नि. पार्वती दर्शन) संतोष कमलाकर अनगोलकर (उम्र 44, नि. धनवकवडी), धारुदत्त वसंत शिंदे (उम्र 52, नि. सहकारनगर),  धनंजय मारुती गायकवाड (उम्र 51, नि. सदाशिव पेठ), प्रशांत प्रकाश कांबले (उम्र 24, नि. मंगलवार पेठ), देवीसिंग मोहनसिंग दशाना (उम्र 18, नि. कसबा पेठ), विकी रमेश चव्हाण (उम्र 25, नि. कसबा पेठ, आदित्य ज्ञानेश्वर कांबले (उम्र 18, नि. कसबा पेठ), विश्वजीत ज्ञानदेव भिसे (उम्र 23, नि. हमालनगर मार्केटयार्ड), आकाश प्रभाकर माने (उम्र 19, नि. चव्हाणनगर, पद्मावती), पार्थ जय प्रकाश पांचाल (उम्र 21, नि. नर्हे), आदित्य संतोष राजपूत (उम्र 18, नि. पद्मावती), और वैभव वाघ के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। इसमें मिलिंद एकबोटे व नंदकिशोर एकबोटे, वैभव वाघ को छोड़कर बाकी को नोटिस देकर छोड़ दिया गया (Pune Crime) है।

 

इस बारे में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी ने विविध सोशल मीडिया पर सूनियोजित तरीके से साजिश रचकर दो समाज में धार्मिक तनाव निर्माण होनेवाले संदेश, वीडियो व निमंत्रण पत्रिका वायरल कर हिंदु धर्म (Hindu Religion) के लोगों से अपील की। सभी पवले चौक पर जमा हुए थे। वहां महाआरती की।

 

पुलिस सहआयुक्त (Assistant Commissioner Of Police) द्वारा जारी किए गए प्रतिबंधात्मक आदेश को भंग किया। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर वितरित किए गए पुस्तिका में विवादित जगह पर कोर्ट का स्टे होने के कारण काम बंद होने के बाद भी काम शुरू होने को लेकर संदेश छापकर गुमराह किया गया। इसके साथ ही दो समाज में तनाव, द्वेष निर्माण हो इस उद्देश्य से आर्टिकल छापा गया है, ऐसा शिकायत में कहा गया है।

 

इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस सह आयुक्त डॉ. रवींद्र शिसवे (Jt Cp Dr. Ravindra Shisve), अपर पुलिस आयुक्त राजेंद्र डहाले (Additional CP Rajendra Dahale), पुलिस उपायुक्त प्रियंका नारनवरे (DCP Priyanka Naranware), सहायक पुलिस आयुक्त सतीश गोवेकर (ACP Satish Govekar), वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र लांडगे (Senior Police Inspector Rajendra Landge), पुलिस निरीक्षक शब्बीर सय्यद (Police Inspector Shabbir Sayyed) ने दौरा किया और इलाके में पुलिस बंदोबस्त किया गया है।

 

 

 

Pune Corporation | महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर मनपा और सत्ताधारी उदासीन!  सेनेटरी  नैपकिन वेंडिंग मशीन का ‘स्मार्ट मैत्रीण’ प्रोजेक्ट एक साल से बंद

Pune Crime | पुणे में ढाई वर्ष की बच्ची के साथ रेप और हत्या करनेवाले दरिंदे को फांसी की सजा, 1 साल में मिला न्याय