Pune Crime | चरित्र पर संदेह कर आत्महत्या करने के लिए उकसानेवाले पति सतीश रेणूसे सहित तीन गिरफ्तार; आंबेगांव खुर्द की घटना

पुणे: Pune Crime | चरित्र पर संदेह लेकर शारीरिक व मानसिक परेशानी देकर आत्महत्या (Suicide in Pune) करने के लिए उकसाने के मामले (Pune Crime) में भारती विद्यापीठ पुलिस (Bharti Vidyapeeth Police) ने पति सहित तीन को गिरफ्तार (arrest) किया है।

पति सतीश माखाजी रेणूसे (उम्र 34, नि. महालक्ष्मी दर्शन, जांभुलवाडी रोड, आंबेगांव खुर्द), देवर संतोष माखाजी रेणूसे (उम्र 40), ननद शीतल चंद्रकांत इंगूलकर (उम्र 45) को गिरफ्तार किया गया है। सीमा सतीश रेणूसे (उम्र 27) आत्महत्या करनेवाली विवाहिता का नाम है। यह घटना आंबेगांव खुर्द स्थित महालक्ष्मी दर्शन अपार्टमेंट में 26 फरवरी को दोपहर साढ़े तीन से रात 8 बजे के बीच हुई।

इस मामले में सीमा के भाई जय बाजीराव मलेकर (उम्र 19, नि. केडगांव, जि. अहमदनगर) ने भारती विद्यापीठ पुलिस थाने में शिकायत दी है। सीमा रेणूसे को पारिवारिक कारण पर शारीरिक व मानसिक परेशनी देकर उसे प्रताड़ित किया। उसके चरित्र पर संदेह कर सतीश रेणूसे सीमा से बार-बार लड़ाई करता था। उसके साथ मारपीट भी करता था। ससुराल में होनेवाली प्रताड़ना से परेशान होकर सीमा ने महालक्ष्मी दर्शन अपार्टेमेंट स्थित घर में 26 फरवरी को दोपहर में आत्महत्या कर ली। सहायक पुलिस निरीक्षक कवठेकर इस मामले की जांच कर रहे हैं।  

ST Workers Suicide | कुछ दिन पहले निलंबित हुए पुणे के एसटी कर्मचारी ने की आत्महत्या

Pune Crime | बेहोशी की दवा देकर वकील ने महिला वकील का किया रेप! निर्वस्त्र फोटो और वीडियो बनाकर दी धमकी

Pune | पुणे के वाघोली में मराठी भाषा दिवस के अवसर पर हस्ताक्षर अभियान

Pune | पुणे-लोनावला सेक्शन में दो अतिरिक्त लोकल को पूर्ववत किया गया