Pune Crime | शरद पवार के नाम पर और एक धमकीभरा फ़ोन ; 5 करोड़ दो नहीं तो…… !

पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad News), 13 अगस्त : Pune Crime | राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के सर्वेसर्वा शरद पवार (Sharad Pawar) के नाम पर फ़ोन कर दबाव डालने के दो मामले एक ही दिन सामने आने से खलबली मच गई है।  मंत्रालय (Ministry) के साथ-साथ चाकण क्षेत्र में इसी तरह से कॉल कर पैसे की वसूली के लिए एक व्यक्ति को धमकाया (Pune Crime) गया है।  यह कॉल 9 अगस्त को की गई थी।  यह साफ हो गया है।  इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।

शरद पवार (Sharad Pawar) जैसा आवाज निकाल कर फ़ोन पर 5 करोड़ रुपए मांगने की बात सामने आने से पुलिस (Police) का सिर चकरा गया है. इस मामले में जो जानकारी सामने आई है वह चौंकाने वाली है।  इस मामले में प्रताप खंडेभराड़ (Pratap Khandebharad) ने शिकायत दर्ज कराई है।  इसके आधार पर पिंपरी-चिंचवड़ के चाकण पुलिस स्टेशन (Chakan Police Station) में केस दर्ज किया गया है।

प्रताप खंडेभराड़ ने धीरज पठारे (Dhiraj pathare) नामक व्यक्ति से 2014 में एक करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।  यह रकम ब्याज सहित 5 करोड़ रुपए हो गया है।  यह पैसे पैसे वापस मिले इसलिए खंडेभराड़ से  तगड़ा शुरू किया था।  इसके बदले खंडेभराड़ ने खुद की 13 एकड़ जमीन धीरज को थी।  लेकिन इसके बाद भी वह अपने पैसे वापस मांग रहा था।  बार-बार पैसे मांगने के बाद जब खंडेभराड़ ने पैसे नहीं दिए तो धीरज ने गुरव सरनेम वाले दोस्त की मदद से शरद पवार की आवाज निकालकर खंडेभराड़ को धमकाने की बात सामने आई है।  चौंकाने वाली बात यह है कि पवार जैसा आवाज निकालने के लिए कॉल स्पूफिंग ऐप (call spoofing app) का इस्तेमाल आरोपियों दवारा किया गया।  शरद पवार (Sharad Pawar) की सिल्वर ओक स्थित घर के लैंडलाइन फ़ोन (landline phone) करने की बात बताकर आरोपियों दवारा भ्रमित करने की बात स्पष्ट हो गई है।

इस मामले में तीन लोगों को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है।  सभी को चाकण पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस मामले को पिंपरी चिंचवड पुलिस कमिश्नर कृष्ण  प्रकाश (Pimpri Chinchwad Police Commissioner Krishna Prakash) ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मामले की जांच के आदेश दिए है।

मंत्रालय में ट्रांसफर के लिए फ़ोन (Pune crime)

शरद पवार की हूबहू आवाज निकाल कर बुधवार को मंत्रालय के गृह विभाग में भी एक फ़ोन कॉल (Phone call) किया गया था।  पुलिस अधिकारी के ट्रांसफर को लेकर सामने वाले व्यक्ति ने पूछा व फ़ोन रख दिया। इस मामले में मंत्रालय के संबंधित अधिकारी ने गांव देवी पुलिस स्टेशन (Gaon Devi Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।
इसके आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।  इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिक दृष्टि से   दोनों मामले में आरोपी समान नज़र आ रहा है.

 

 

BHR Scam | बीएचआर पतसंस्था घोटाला व ठगी मामले में सुनील झंवर को 10 दिन की  पुलिस कस्टडी

Beed Crime | महाराष्ट्र के बीड़ में सास-ससुर ने बहु को भाई के बेटे के साथ शारीरिक संबंध बनवाया ; बीड़ में घटी लज्जाजनक घटना