Pune Crime | फर्जी राशन कार्ड व दाखिले बनाकर देनेवाले धराये

पिंपरी, संवाददाता Pune Crime | लोन और अन्य सरकारी कामों के लिए फर्जी राशनकार्ड (Fake Ration Card) और विभिन्न दाखिले बनाकर देनेवाले ई सेवा केंद्र चालकों को पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) की भोसरी पुलिस (Bhosari Police) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। उनके पास से विभिन्न 44 सरकारी स्टांप और उन्हें बनानेवाली मशीन, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम राहुल विश्वंभर शिंदे (Rahul Vishwambhar Shinde) (41, निवासी आनंदनगर, चिंचवड स्टेशन, पुणे) और नितीन माधव वहालकर (Nitin Madhav Whalkar) (58, निवासी दत्तवाडी, सिंहगड रोड, पुणे) (Pune Crime) है।
पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश (Police Commissioner Krishna Prakash) ने बताया कि, पुलिस को कुछ शिकायतें मिली थीं कि विभिन्न सरकारी निकायों को जाली प्रमाणपत्रों से धोखा दिया जा रहा है। इन प्राप्त शिकायतों की जांच के दौरान भोसरी थाने (Bhosari Police Station) की जांच टीम के फौजदार भावरी को पता चला कि एक व्यक्ति फर्जी स्कूल सर्टिफिकेट (Fake school certificate) तैयार करता है। पुलिस ने फर्जी ग्राहक के  जरिए आरोपी से संपर्क किया।  आरोपी ने किसके नाम से सर्टिफिकेट बनाना है यह पूछकर फर्जी ग्राहक को कसारवाड़ी रेलवे स्टेशन (Kasarwadi Railway Station) के पास बुलाया। आरोपी राहुल को पुलिस ने जाल बिछाकर फर्जी स्कूल छोड़ने का सर्टिफिकेट देते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।
पुलिस ने उसके पास के बैग की तलाशी ली तो उसमें फर्जी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (Fake school leaving certificate) और फर्जी स्कूल स्टैंप (Fake school stamp) मिले।  घर और दफ्तर की जांच में फर्जी टिकट, फर्जी राशन कार्ड, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मिले। उसने कहा कि उसने ये नकली टिकट नितिन से लिए थे। आरोपी नितिन को पुणे (Pune) के दत्तावाड़ी से गिरफ्तार किया गया।  उसके पास से मशीन, कंप्यूटर, प्रिंटर, 44 नकली स्टांप जब्त किए गए। आरोपी नितिन कुख्यात अपराधी है।  उस पर 20 अलग-अलग धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।

राहुल शिंदे (Rahul Shinde) का आनंदनगर में एक ई-सेवा केंद्र (E-Service Center) था। इसे कोरोना काल में बंद कर दिया गया था। नितिन ने उसे पैसे के लिए नकली दस्तावेज बनाने के लिए राजी किया। पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश (Police Commissioner Krishna Prakash) ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि फर्जी प्रमाण पत्र रखने वाले नागरिकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा।

 

Pune Crime | पत्नी के प्रेमी को मारकर भट्टी में जलाया, दृष्यम स्टाइल में दिया पुलिस को चकमा