Pune Crime | पुणे के उड्री में उपचार के बहाने हॉस्पिटल में डाका, मेडिकल काउंटर से कैश लुटा; कोंढवा पुलिस स्टेशन में FIR

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन (Punesamachar Online) –  Pune Crime | हॉस्पिटल में उपचार के बहाने आये चार लोगों ने हॉस्पिटल के कर्मचारी के साथ मारपीट (beating the compounder) कर मेडिकल काउंटर से कैश और इंजेक्शन लूटक (Pune Crime) ले गए। यह घटना पुणे के उड्री के इंडस हॉस्पिटल (Indus Hospital Udri) में गुरुवार 22 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे घटी। इस मामले में कोंढवा पुलिस स्टेशन (Kondhwa Police Station) में केस दर्ज किया गया है।

इस मामले में हॉस्पिटल के 24 वर्षीय कंपाउंडर ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की मध्यरात्रि 12 बजे बाइक पर चार लोग हॉस्पिटल आये। आरोपियों ने कहा कि उनके पांव में जख्म है और इसका उपचार कराना है। शिकायतकर्ता जब सामान ढूंढ रहे थे तभी आरोपियों ने मेडिकल काउंटर (medical counter) से 8 हज़ार रुपए कैश, इंजेक्शन व दवाइयां सहित 13 रुपए का माल जबरन छीन लिया। शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया तो उसमे से एक ने उसके सिर पर कुर्सी फेंक दिया। जबकि अन्य आरोपियों ने पाइप से शिकायतकर्ता की पिटाई कर दी। शिकायतकर्ता ने अपना उपचार कराने के बाद शनिवार को कोंढवा पुलिस स्टेशन में इस मामले में शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सहायक पुलिस इंस्पेक्टर आर एस मोहिते (Assistant Police Inspector RS Mohite) कर रहे है।

Web Title : pune crime thieves looted cash claiming to be injured beating the compounder of indus hospital undri fir in kondhwa police station

pune news | पुणे जिले में 1 लाख हेक्टर क्षेत्र में खरीफ की बुआई पूरी

Pune Crime | सिंहगढ़ के रिसॉर्ट में ‘छम छम’ पार्टी पर छापा

Pimpri News | तबादलों के बाद अब कामकाज में भारी फेरबदल