Pune Crime | बिबवेवाड़ी में गैस वितरण एजेंसी के कार्यालय में चोरी

पुणे (Pune News) : Pune Crime | बिबवेवाड़ी (Bibwewadi) में चोरों ने गैस एजेंसी के कार्यालय (Gas Agency Office) का दरवाजा खोलकर गल्ले से 1500 रुपये नकद चोरी (Theft) कर ली। गैस एजेंसी के कर्मचारी रमेश सालुंके (Ramesh Salunke) (40 वर्षीय पौड रोड) ने बिबवेवाड़ी थाने (Bibwewadi Police Station) में शिकायत (Pune Crime) दर्ज कराई है।

 

भारती एचपी गैस एजेंसी बिबवेवाड़ी (Bharti HP Gas Agency Bibwewadi) में टेंभेकर मॉल के पास स्थित है। आधी रात को चोरों ने गैस एजेंसी कार्यालय के लोहे के दरवाजे को तोड़ दिया। और गल्ले से डेढ़ हजार की नकदी चोरी कर ली।

 

चोरों ने कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) से डीवीआर बॉक्स ( DVR Box) के साथ भी छेड़छाड़ किया। आरोपों की जांच सहायक फौजदार कर रहे हैं।

 

 

 

—————————————————————————————————————————————————

 

Pune | ‘विवादित होर्डिंग’ लगाने वाले पर भारती विद्यापीठ पुलिस थाने में दर्ज किया गया मामला

पुणे (Pune News) – Pune | कात्रज चौक (Katraj Chowk) के पास अजीबोगरीब होर्डिंग लगाने वाले शख्स के खिलाफ भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन (Bharati Vidyapeeth Police Station) में आखिरकार केस दर्ज कर लिया गया है। दरअसल होल्डिंग (Holding) में लिखा है कि “कात्रज की हत्या हो गई” (Murder Of Katraj)। इन अजीबोगरीब होर्डिंग्स ने मंगलवार को दिन भर शहर (Pune) में जमकर बवाल किया, साथ ही नागरिकों में भय भी फैलाया। कोंढवा निवासी हनुमंत तुकाराम लोणकर (Hanumant Tukaram Lonkar) ( 52, रा.कोंढवा) ने भारती विद्यापीठ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति की हेराफेरी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस  (Police) के अनुसार, मंगलवार को कात्रज चौक के पास पुरानी सड़क पर लगे एक होर्डिंग में खून से सने चाकू की तस्वीर और एक अजीबोगरीब कैप्शन लिखा हुआ था।

Pune | पश्चिम बंगाल हिंसा मामले में पुणे से एक गिरफ्तार