Pune Crime | महाराष्ट्र के राजगुरुनगर में तड़ीपार गुंडे पप्पू वाडेकर की हत्या की वजह का पर्दाफाश  ; पुणे ग्रामीण पुलिस दवारा दो गिरफ्तार 

 

पुणे, 13 जुलाई | Pune Crime राजगुरुनगर में पुराने विवाद (Pune Crime ) का गुस्सा मन में रखकर कुख्यात गुंडा पप्पू उर्फ़ राहुल कल्याण वाडेकर की निर्शंस हत्या (murder) करने के मामले का पर्दाफाश हुआ है।  इस मामले में ग्रामीण पुलिस (Rural Police) ने दो लोगों को गिरफ्तार (arrest) किया है।  गिरफ्तार (arrest) आरोपियों का नाम जीतेंद्र पंढरीनाथ गोपाले (उम्र 31 , नि – तिन्हेवाड़ी रोड, जयगणेश दर्पण सोसायटी, राजगुरुनगर, ता- खेड़ ) और बंटी उर्फ़ विजय जगदाले है. इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों मिलिंद विट्ठल जगदाले, मयूर विट्ठल जगदाले, सचिन शांताराम पाटने, प्रवीण उर्फ़ मारुती थिगले, तौसीफ शेख (सभी नि – खेड़ ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

राहुल उर्फ़ पप्पू कल्याण वाडेकर (उम्र 28, नि – राजगुरुनगर, तड़ीपार के बाद वाजेवाड़ी, शिरूर ) पर हत्या, हत्या (murder) के प्रयास, डकैती, हफ्ता वसूली जैसे विभिन्न मामलों में 9 केस दर्ज है।  उसने राजगुरुनगर के पूर्व उपसरपंच सचिन उर्फ़ पपा भंडलकर की केदारेश्वर मंदिर परिसर में 2011 में हत्या की थी।  पप्पू वाडेकर को तड़ीपार किया गया था।
राजगुरुनगर शहर में वर्चस्व को लेकर उसका  मिलिंद जगदाले व उसके गिरोह का कुछ दिन पहले विवाद हुआ था।  सोमवार की सुबह होलेवाडी परिसर में पप्पू वाडेकर के आने की जानकारी जगदाले गिरोह को मिली।  इसके बाद जगदाले गिरोह ने उस पर फायरिंग कर उसे जख्मी कर दिया।  इसके बाद पत्थर से चेहरा कुचल कर उसकी हत्या कर दी।  पप्पू के भाई अतुल कल्याण वाडेकर ने इस मामले में खेड़ पुलिस स्टेशन (Khed Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।  इसके आधार पर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
स्थानीय क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (Crime Investigation Branch) की जांच टीम को राजगुरुनगर में जांच कर रही थी तभी मुखबिर से जानकारी मिली कि इस अपराध में शामिल बंटी पुणे जाने की तैयारी में है। इसके अनुसार राजगुरुनगर से उसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।  उससे पूछताछ के बाद जीतेंद्र गोपाले को कब्जे ले लिया गया।  दोनों को खेड़ पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस सुप्रीटेंडेंट डॉ. अभिनव देशमुख, अपर पुलिस सुप्रीटेंडेंट विवेक पाटिल, उपविभागीय अधिकारी लंभाते के मार्गदर्शन में पुलिस इंस्पेक्टर पद्माकर घनवट, सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सचिन काले, नेताजी गंधारे, सहायक फौजदार राजेंद्र थोरात, हवलदार विक्रम तापकीर, ज्ञानेश्वर क्षीरसागर, जनार्धन शेलके, राजू मोमिन, दीपक सेबल, सचिन गायकवाड़, पुलिस नाइक मंगेश थिगले, अजीत भुजबल, संदीप वारे, अक्षय नवले, नीलेश सुपेकर और राजापुरे (Superintendent of Police  Abhinav Deshmukh, Additional Superintendent of Police Vivek Patil, Sub-Divisional Officer Lambhate, Inspector of Police Padmakar Ghanwat, Assistant Inspector of Police Sachin Kale, Netaji Gandhare, Assistant Faujdar Rajendra Thorat, Havildar Vikram Tapkir, Dnyaneshwar Kshirsagar, Janardhan Shelke, Raju Momin, Sachin Gaikwad, Police Naik Mangesh Thigle, Ajit Bhujbal, Sandeep Ware, Akshay Navale, Nilesh Supekar and Rajapure) की टीम ने की।