Pune Crime | पुणे के कोंढवा में व्यवसायी को लघुशंका पड़ा 97 लाख रुपए महंगा 

पुणे (Pune News) : गाड़ी में ड्राइवर के रूम में काम करने वाले ने  मालिक को चूना लगाते हुए गाड़ी से 97 लाख रुपए लेकर फरार (Pune Crime) हो गया। यह घटना सोमवार को कल्याणीनगर (Kalyaninagar) परिसर में हुई।  इस मामले में येरवड़ा पुलिस स्टेशन (Yerwada Police Station) में ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया (Pune Crime) गया है।

 

आरोपी ड्राइवर का नाम विजय महादेव हुलगुंडे (Vijay Mahadev Hulgunde) (नि – कोंढवा ) है।  इस मामले में 50 वर्षीय व्यवसायी ने शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का डॉयफ्रुइट्स का कारोबार (Dry Fruits Business) है।  वे कोंढवा (Kondhwa) में रहते है।  हुलगुंडे पिछले आठ महीने से उनके पास ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था।  सोमवार को वह रकम लेकर कोंढवा से कार से येरवड़ा (Yerwada) परिसर में आ रहे थे।  इस बीच उन्हें लघुशंका लगी तो वे  कार रुकवा कर लघुशंका के लिए गए।
इस दौरान पैसों से भरा बैग कार में ही था। इसका गलत फायदा उठाते हुए ड्राइवर ने कार को कुछ दूरी पर ले जाकर रोक दिया ।  इसके बाद कार में रखे पैसों से भरा बैग उठाकर फरार हो गया।  इस मामले की जांच पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्र आलेकर (Police Inspector Ravindra Alekar) कर रहे है।

 

 

 

 

—————————————————————————————————————————————————

 

Crime News | डोंबिवली  में शराब के नशे में दोस्त को रास्ते से हटाया

डोंबिवली (Dombivli News) : ठाकुर्ली से कल्याण रेलवे स्टेशन (कल्याण रेलवे स्टेशन) के बीच मंगलवार को एक शव मिला (Crime News) था।  लूटपाट के उद्देश्य से बेचन की हत्या  (Murder) होने की  साजिश उसके दोस्त बबलू (Bablu) ने रची थी। खुद को बचाने के लिए कुछ राजनीतिक लोगों का सहारा लेकर तिलकनगर पुलिस (Tilaknagar Police) को घटनास्थल पर ले गया।  डोंबिवली रेलवे पुलिस (Dombivli Railway Police) व तिलकनगर पुलिस (Tilaknagar Police) ने बबलू दवारा दी गई जानकारी के आधार पर जांच शुरू की।