Pune Crime | पुणे के लोहगांव में पेट्रोल पंप कर्मचारी को कोयते से धमकाकर लूटने वाला क्राइम ब्रांच की एक्सटॉर्शन सेल दवारा गिरफ्तार 

पुणे (Pune News), 17 अगस्त : पेट्रोल पंप के कर्मचारी को कोयते की धाक दिखाकर लूटने (Pune Crime) वाले शातिर अपराधी को पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच (Pune Police Crime Branch) के एंटी एक्सटॉरशन सेल 2 (Anti Extortion Cell 2) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।  यह कार्रवाई पुणे (Pune Crime) के सिंहगढ़ रोड (Sinhagad Road) पर सोमवार को की गई।  यह घटना 12 अगस्त को लोहगांव के साठे पेट्रोल पंप पर रात साढ़े 12 बजे घटी थी।  इस मामले में रोहन जयदीप चव्हाण (Rohan Jaideep Chavan) (उम्र 19, नि – मंगलवार पेठ, पुणे) को गिरफ्तार किया गया है.

 

एक्सटॉर्शन सेल 2 की टीम के पुलिस सब इंस्पेक्टर विजय झंजाड (Police Sub Inspector Vijay Jhanjad) व पुलिस अंमलदार शैलेश सुर्वे, सुरेंद्र जगदाले, सचिन अहिवले, महेश सालुंके, अयाज दडीकर कॉम्बिंग ऑपरेशन के तहत सीमा में गश्त लगा रहे थे।  इसी दौरान फरासखाना पुलिस स्टेशन (Faraskhana Police Station) में दर्ज केस में फरार आरोपी के सिंहगढ़ रोड के पोकळे मला में रुके होने की जानकारी मिली।  इसके अनुसार जाल बिछाकर आरोपी रोहन चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में रोहन ने अपने साथी अनिकेत जाधव (Aniket Jadhav) (नि – ढोरे गली, गणेश पेठ) की मदद से लोहगांव के साठे पेट्रोल पंप पर कर्मचारी (petrol pump worker) को धमका कर 16 हज़ार रुपए जबरन छीनने का अपराध कबूल किया।  आरोपी ने पैसे आपस में बांट लिए थे।  एक्सटॉर्शन सेल (extortion cell) ने आरोपी से 5100 रुपए जब्त किये है।  पूछताछ में फरासखाना पुलिस स्टेशन में दर्ज दो मामलों  का खुलासा हुआ है।  आरोपी को विमानतल पुलिस स्टेशन (airport police station) के हवाले कर दिया गया है।

सीनियर्स के मार्गदर्शन में एक्सटॉर्शन सेल 2 के पुलिस इंस्पेक्टर बालाजी पांढरे (Police Inspector Balaji Pandhare) और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की है।

 

 

Murder in Pimpri | पिंपरी के चिंचवड़ स्टेशन के पास अनैतिक संबंध में एक की हत्या, महिला आरोपी गिरफ्तार

Pune News | पानशेत डैम में कार डूबने से पुणे के शनिवार पेठ की समृधि देशपांडे की मौत ; पति और बेटा बाल-बाल बचे