Pune Crime | कुख्यात अपराधी गजानन मारणे गैंग के रूपेश  मारणे एक साल के लिए स्थानबद्ध! पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता द्वारा अभी तक 50 लोगों पर MPDA की कार्रवाई

पुणे : Pune Crime | पुणे शहर के कोथरुड पुलिस थाने (Kothrud Police Station) की सीमा में आतंक फैलाने वाले कुख्यात अपराधी रुपेश कृष्णराव मारणे (Rupesh Krishnarao Marne) (उम्र 38, नि. नवएकता, कॉलोनी, शास्त्री नगर, कोथरुड) पर एमपीडीए कानून (MPDA Law) के अनुसार एक साल के लिए स्थानबद्ध की कार्रवाई की गई है। पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta) ने पिछले एक साल में लगभग 50 लोगों पर एमपीडीए कानून के अंतर्गत कार्रवाई की है। अपराधियों का बंदोबस्त करने (Pune Crime) के लिए अपराधियों पर मकोका, तडीपार और स्थानबद्ध की कार्रवाई की जा रही है।

 

 

कुख्यात अपराधी गजानन मारणे (Gajanan Marne) तलोजा जेल (Taloja Jail) से बाहर आने के बाद उसकी मुंबई-पुणे महामार्ग (Mumbai-Pune Highway) पर रैली निकाली गई थी। इस मामले में रुपेश मारणे के साथ अन्य को कोथरुड पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) किया था। साथ ही रुपेश मारणे ने जमावबंदी का उल्लंघन कर आधी रात को बीच सड़क पर जन्मदिन का केक काट कर लोगों को धमकाया था। इस मामले में उन पर समर्थ पुलिस थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है।

 

रूपेश मारणे पर कोथरुड, वारजे मालवाडी, स्वारगेट, येरवडा, पौड, तलेगांव दाभाडे, समर्थ पुलिस थाने की सीमा में साथियों के साथ तलवार, कोयता, लोहे के रॉड जैसे हथियार लेकर घूमना, हत्या की कोशिश, फिरौती, हत्या, दंगा, सरकारी काम में रुकावट, महामारी प्रतिबंधक उपाय योजना (Epidemic Preventive Measures Plan) का उल्लंघन, अवैध रूप से हथियार रखना जैसे अपराध दर्ज हैं। उन पर पिछले 18 साल में 9 गंभीर मामले दर्ज हैं।

 

रूपेश मारणे के आतंक की वजह से लोग उसके खिलाफ शिकायत देने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे। मारणे पर पुणे के विविध पुलिस थाने में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। प्राप्त हुए प्रस्ताव और कागजात की छानबीन कर पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने प्रस्ताव की छानबीन कर रूपेश बारणे पर एमपीडीए एक्ट के अंतर्गत एक साल के लिए औरंगाबाद में स्थानबद्ध का आदेश दिया है।

 

कोथरुड पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेंद्र जगताप (Senior Police Inspector Mahendra Jagtap), पीसीबी क्राइम ब्रांच (PCB Crime Branch ) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वैशाली चांदगुडे (Senior Police Inspector Vaishali Chandgude) ने यह कार्रवाई की है। पुलिस आयुक्त पिछले एक साल में लगभग 50 लोगों पर स्थानबद्ध की कार्रवाई कि है। पुलिस (Police) के अनुसार इसके बाद भी इस तरह के अपराधियों पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

Pune Crime | पुणे-नगर महामार्ग के पास शिक्रापुर में तृतीयपंथी की हत्या; पुणे ग्रामीण पुलिस ने 4 घंटे में किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

 

Pune Crime | शॉकिंग! एक ही फ्लैट पर 8 बैंकों व फाइनेंस से होम लोन; प्रकाश खंडेलवाल और प्रियंका खंडेलवाल सहित तीन के खिलाफ FIR