Pune Crime | पुणे में भाईगिरी! हफ्ता देने से मना करने पर पान दुकानदार की हत्या की कोशिश

पुणे (Pune News) : पुलिस (Police) ने आरोपी को हत्या (Murder) की कोशिश करने के जुर्म में गिरफ्तार (Arrest) किया था। इसलिए (Pune Crime) उसे 5 से 6 महीने तक जेल में बंद रखा गया था। अब जमानत पर छूटने के बाद उसने बीच के समय का जो हफ्ता बचा हुआ था उसकी मांग दुकानदार से की। पान टपरी चालक ने हफ्ता देने से मना कर दिया। उसके बाद अपने साथी की मदद से उस पान दुकानदार पर तलवार से वार कर हत्या (Pune Crime) करने की कोशिश की।

 

मंगेश अनिल माने (Mangesh Anil Mane) (उम्र 23, नि. सुखसागर), अखिलेश उर्फ लाड्या कलशेट्टी (Akhilesh Kalshetty) (नि. गोकुलनगर), सूरज बोकेफोडे (Suraj Bokephode) (नि. माऊलीनगर), सागर जाधव ( Sagar Jadhav) (नि. सुखसागर) और उसके दो साथियों पर कोंढवा पुलिस थाने (Kondhwa Police Station) में एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है। अनिल रमेश चव्हाण (Anil Ramesh Chavan) (उम्र 20, नि. अप्पर इंदिरानगर) ने कोंढवा पुलिस थाने में शिकायत दी है।

 

इस बारे में पुलिस (Police) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगेश माने एक कुख्यात अपराधी है। बिबवेवाडी पुलिस (Bibwewadi Police) ने हत्या की कोशिश में उसे गिरफ्तार (Arrest) किया था। 5-6 महीने तक वो जेल (Jail) में था। हाल ही में वह जमानत पर बाहर आया है। अनिल चव्हाण की कोंढवा के सालवे गार्डन में पान की दुकान है। उसने शिकायतकर्ता अनिल चव्हाण से मुलाकात की। पान टपरी चलाना है तो जब मैं जेल में बंद था। उस दौरान का बचा हुआ हफ्ता दो, ऐसी मांग की।

 

पैसे देने के लिए चव्हाण ने मना कर दिया। उसके बाद माने व उसके साथियों ने शिकायतकर्ता के साथ लातघूसों से मारपीट (Beating) की और तलवार से वार किया। उसे छुड़ाने के लिए आए दोस्तों पर भी तलवार से वार किया। कोंढवा पुलिस ने हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज किया है। सहायक पुलिस निरीक्षक स्वराज पाटिल (Assistant Police Inspector Swaraj Patil) जांच कर रहे हैं।

 

Pune Crime | फिल्म इंडस्ट्री में काम देने के बहाने 31 वर्षीय विवाहिता का यौन शोषण, महिला के साथ ही उसके पति को भी जान से मारने की धमकी दी