Pune Crime | गिरोह ने व्यापारी पर किया कोयते से वार

पुणे (Pune News) –  परिचित व्यक्ती को पैसे देने के लिए गए एक व्यापारी पर गिरोह ने कोयते से हमला (Pune Crime) कर उन्हें नगद पैसे लूट (robbery) लिए। इस घटने (Pune Crime) में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सोमवार शाम साढ़े पांच बजे महमदवाडी (mahmadwadi) के सय्यदनगर (syednagar) में घटी। इस मामले में मुजीब गालिब तांबोळी (Mujeeb Ghalib Tamboli) ने  वानवडी पुलिस थाने (Vanavadi Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस (Police) ने आठ से दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता का कोंढवा (kondhwa) में इलेक्ट्रॉनिक वस्तु विक्री (electronic goods sales) व रिपेरिंग का दुकान है। उनके दुकान पर अफसान शेख (Afsan Sheikh) नाम का एक टेक्नीशियन काम करता था। उन्होंने अली मोहम्मद शेख (mohammed sheikh) से 27,500 रुपये का एक पुराना टीवी खरीदा था। उसका पैसा बकाया था।

इस बीच, सोमवार को उसे शेख को भुगतान करना था, लेकिन शेख के देरी से आने के कारण, वह अपनी दुकान में काम करने वाले अफसान शेख से मिलने उसके घर गया।

लेकिन वह कही बाहर गया था इसलिए शिकायतकर्ता वहां रास्ते में रुका था। इस दौरान एक बदमाश गिरोह ने उन पर कोयते से वार कर उन्हें नगदी लूट ली। आरोपियों ने उनसे 27 हजार 500 रुपये छीन लिए।

 

 

 

———————————————————————————————————————————-

 

Pune Crime | साइबर चोरों ने Lombard जनरल इंश्योरेंस कंपनी को किया ‘टारगेट’, कंपनी की ओर से बोल रहा हु कहकर देश भर में कई लोगों को दिया धोखा

पुणे (Pune News) – Pune Crime | लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी (Lombard General Insurance Company) को साइबर (Cybr) चोरों द्वारा कंपनी के ग्राहक डेटा को कथित रूप से चुराने और नीति विभाग (policy department) से बोल रहा हु कहकर देश भर में कई लोगों को धोखा (Fraud) देने की बात सामने आई है। लम्बोर्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी विशाल काटकर (Vishal Katkar) (50, निवासी बंडगार्डन) ने साइबर थाने में शिकायत (Pune Crime) दर्ज कराई है। यह घटना 15 जुलाई से अभी तक चल रहा था।

 

Pune Crime | पुणे के उत्तमनगर में पुराने विवाद को लेकर युवक पर कोयते से सपासप वार, 3 लोगों पर FIR

Pune Crime | मकोका मामले में फरार गायकवाड़ बाप-बेटे पर पुणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किया गया गिरफ्तार