Pune Crime | अवैध धंधों के खिलाफ पुलिस आयुक्त का रवैया हुआ सख्त

पुणे : Pune Crime | तमाम चेतावनी, प्रयासों के बावजूद पुणे में अवैध धंधों की रोकथाम नहीं हो पा रही है। शहर में चोरी छिपे ऐसे धंधे शुरू हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Amitabh Gupta) ने जिन थानों की सीमा में अवैध धंधे (Pune Crime) शुरू पाए गए उन थानों के प्रभारियों पर कार्रवाई  की गाज गिरानी शुरू कर दी है। सोमवार की रात शहर के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण हडपसर थाने (Hadapsar Police Station) के वरिष्ठ निरीक्षक बालकृष्ण कदम (Balakrishna Kadam) का नियंत्रण कक्ष में तबादला (Transfer) कर दिया गया। वरिष्ठ निरीक्षक अरविंद गोकुले  (Arvind Gokule) को यहां तबादला कर दिया गया है।

 

पुणे पुलिस आयुक्त (Pune Police Commissioner) ने संबंधित वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों को थानों की सीमा के भीतर कोई भी अवैध गतिविधि (illegal activity) पाए जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। इसके अलावा, यदि पुलिस कर्मी रिश्वत (Bribe) लेते हुए पाए जाते हैं, तो केवल वरिष्ठों को ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा। शहर के थानों की सीमाओं के भीतर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर थाना प्रमुखों को निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही उनसे एक हलफनामा (Affidavit) भी लिखा गया है जिसमें कहा गया है कि उनके क्षेत्र में कोई भी अवैध व्यापार नहीं हो रहा है।

 

इसके बावजूद कुछ थानों में आए दिन अवैध गतिविधियां (illegal activity) देखने को मिलीं। इसी को लेकर पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) ने एक बार फिर थानों के सभी पुलिस प्रमुखों की पेंच कसने का काम किया है। कुछ वरिष्ठ निरीक्षकों को कुछ दिन पहले अपने क्षेत्र में अवैध धंधे के कारण कार्रवाई करते हुए सजा भी दी गई है। हालांकि पुलिस आयुक्त ने सोमवार को एक बार फिर सभी थानों को अवैध कारोबारों के प्रति सतर्क रहने का निर्देश दिया। आयुक्त ने संबंधित वरिष्ठ निरीक्षकों को थाने में कोई भी अवैध गतिविधि देखने पर कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही यदि किसी पुलिस अधिकारी या थाने में तैनात अधिकारी के खिलाफ रिश्वत (Bribe) लेने के लिए कोई कार्रवाई की जाती है,तो उसे वरिष्ठ निरीक्षक द्वारा जवाबदेह ठहराया जाएगा, यह चेतावनी भी पुलिस आयुक्त ने दी है।

 

Crime News | कुकर्मी ने प्रेमिका को किया दोस्तों के हवाले; ठाणे में चार लोगों दवारा युवती  के साथ कार में बलात्कार 

Pune Crime | शॉकिंग! सैनफ्रांसिस्को से पुणे विमान सफर के दौरान चोरी हुआ सामान; 45 वर्षीय महिला दवारा एयर फ्रांस कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ FIR