Pune Crime | पुणे के लोणीकंद में हत्या के मामले में फरार आरोपी छह महीने के बाद पकड़ा गया 

 

पुणे, 7 अगस्त : (Pune Crime) हत्या और डकैती करने की तैयारी मामले में वांटेड आरोपी को लोणीकंद पुलिस (Lonikand Police) ने गिरफ्तार कर लिया है।  गिरफ्तार (arrest) आरोपी का नाम प्रवीण उर्फ़ अजय राजेंद्र माकर (नि – वाघोली गायरान, तहसील – हवेली, जिला- पुणे, मूल नि – न्हावरा, तहसील – शिरूर) है।  पिछले छह महीने से पुलिस उसके पीछे पड़ी थी।

लोणीकंद पुलिस स्टेशन के मौजे लोणीकंद गांव की सीमा में 9 फरवरी को एचडीएफसी बैंक के एटीएम के पास अज्ञात व्यक्ति ने सचिन नानासाहेब शिंदे (उम्र 29, नि- लोणीकंद, तहसील- हवेली, जिला- पुणे ) पर पीछे  से फायरिंग कर उसकी हत्या (Pune Crime) कर दी थी।  पिछले छह महीने से पुलिस इस हत्या मामले में माकर को ढूंढ रही थी।  साथ ही उसके खिलाफ चिखली पुलिस में एक केस दर्ज था।

डाका डालने की तैयारी कर रहे अपराध मामले में लोणीकंद पुलिस स्टेशन में दर्ज केस में वह वांटेड था। इस मामले में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर गजानन पवार के मार्गदर्शन में जांच टीम के प्रभारी अधिकारी सूरज किरण गोरे अपनी टीम के साथ लोणीकंद पुलिस स्टेशन की सीमा में गश्त लगा रहे थे।  इस दौरान सूरज गोरे व पुलिस अंमलदार समीर पिलाने को खबर मिली कि वांटेड आरोपी सांगवी सांडस फाटा (तहसील – हवेली, जिला – पुणे ) में आने वाला है।
इस जानकारी के आधार पर आरोपी का पीछा कर उसे कब्जे में ले लिया गया।  यह कार्रवाई अपर पुलिस कमिश्नर नामदेवराव चव्हाण, डीसीपी पंकज देशमुख, सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर गजानन पवार, पुलिस इंस्पेक्टर तटकरे के मार्गदर्शन में सब इंस्पेक्टर, सूरज गोरे, सहायक फौजदार मोहन वालके, पुलिस अंमलदार अजीत फरांदे, कैलाश सालुंके, विनायक समीर पिलाने, सागर कडु, बालासाहेब तनपुरे की टीम ने की।

 

Schools Reopen | बड़ी खबर ! राज्य की स्कूल 17 अगस्त से खुलेंगी, वर्षा गायकवाड़ ने दी जानकारी 

राज्य में लंबे समय से स्कूल बंद है.  लेकिन अब 17 अगस्त से राज्य की स्कूल शुरू (Schools Reopen) करने पर विचार चल रहा है।  यह जानकारी स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) ने दी है।  वह मुंबई में पत्रकारों से बात कर रही थी।  इस दौरान उन्होंने कोरोना की मौजूदा स्थिति और बंद स्कूलों (Schools Reopen) पर बयान दिया।